विस्तार से जानें हुंडई अलकेजर की 15 प्रमुख बातें

Hyundai-Alcazar-13.jpg

हुंडई क्रेटा पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी अलकेजर को भारत में कल लॉन्च किया जाएगा और इसे पावर देने के लिए 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा

हुंडई अपनी तीन पंक्ति वाली एसयूवी अलकेजर को भारत में कल लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस कार के लिए भारत में पहले से ही 25,000 रूपए के टोकन राशि के साथ बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसे नजदीकी डीलरशिप या हुंडई के आनलाइन प्लेटफार्म पर बुक किया जा सकता है। भारत में इस 6/7-सीटर एसयूवी का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिन्द्रा एक्सयूवी500 जैसी कारों से होगा। हम यहाँ आपको इस आगामी एसयूवी की 15 प्रमुख बातों को बताने जा रहे हैं:

1. डिजिटल स्पीडोमीटर

हुंडई अलकेजर के साथ 10.25-इंच का मल्टी डिस्प्ले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश किया जा रहा है, जो कि इस सेगमेंट में पहली बार है।

Hyundai Alcazar-14

2. सीटिंग लेआउट

हुंडई अलकेजर को 6 और 7 सीटिंग लेआउट में पेश किया जायेगा। 7-सीटर वर्जन के दूसरी पंक्ति के बीच में फोल्डिंग आर्मरेस्ट के साथ बेंच सीटें मिलती हैं, जबकि 6-सीटर वर्जन की दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीटें मिलती हैं। इसे वन-टच-टिप-एंड-टम्बल फीचर भी मिलता है, जो कि कार में अंदर जानें और बाहर निकलने को आसान बनाता है।

3. दूसरी पंक्ति में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर

दूसरी पंक्ति में सेंटर कंसोल में एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर है, जो एक और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स है। कंसोल को एक इंटीग्रेटेड आर्मरेस्ट और दो कप होल्डर भी मिलते हैं।

Hyundai-Alcazar-9.jpg

4. फ्रंट रो सीटबैक टेबल

अलकेजर एक और अनूठी विशेषता के साथ आती है, जिसमें फ्रंट सीटों के पीछे फोल्डिंग टेबल और रिट्रक्टेबल कप होल्डर हैं।

5. इंटरनल कलर

अलकेजर के केबिन में ब्लैक और ब्राउन कलर का थीम है, जो कि क्रेटा के ब्लैक और बेज कलर थीम के विपरीत है। इस तरह अलकेजर का केबिन अपने 5-सीटर सिबलिंग से कहीं ज्यादा प्रीमियम दिखता है।

Hyundai-Alcazar-8.jpg

6. इंजन और ट्रांसमिशन

अलकेजर दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें पहला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 159 पीएस की पावर और 192 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन है, जो 115 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। मानक के रूप में छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की पेशकश की जाएगी जबकि छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वैकल्पिक होगा।

7. ऑडियो सिस्टम

अलकेजर एक प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम के साथ आती है, जिसके साथ 8 स्पीकर पेश किये जा रहे हैं।

Hyundai-Alcazar-10.jpg

8. ब्लाइंड व्यू मॉनिटर

अलकेजर को ब्लाइंड व्यू मॉनिटर (BVM) जैसा सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी मिल रहा है। यह सिस्टम ड्राइवर को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर कैमरा फीड के माध्यम से ब्लाइंड स्पॉट की जांच करने की अनुमति देता है। अतिरिक्त सुविधा के लिए कार में 360-डिग्री कैमरा भी मिलता है।

9. एम्बिएंट लाइटिंग

अलकेजर में एम्बिएंट केबिन लाइटिंग भी है, जिसमें सेगमेंट-बेस्ट 64-कलर सिस्टम है।

Hyundai Alcazar-16

10. वेरिएंट

अलकेजर को प्रेस्टीज एमटी, प्रेस्टीज (ओ) एटी, प्लेटिनम एमटी, प्लेटिनम (ओ) एटी, सिग्नेचर एमटी, और सिग्नेचर (ओ) एटी वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें बेस प्रेस्टीज एमटी ट्रिम 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों के साथ होगा, जबकि प्रेस्टीज (ओ) 6-सीटर पेट्रोल मॉडल और 7-सीटर डीजल मॉडल में उपलब्ध होगा। प्लैटिनम केवल 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा, जबकि बाकी विशेष रूप से 6-सीट कॉन्फ़िगरेशन में पेश किये जाएंगे।

11. कलर

अलकेजर को छह सिंगल-टोन पेंट विकल्प और दो डुअल-टोन पेंट विकल्प में पेश किया जा रहा है, जिसमें सिंगल-टोन रंग टैगा ब्राउन, टाइफून सिल्वर, पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, फैंटम ब्लैक और स्टाररी नाइट हैं, जबकि ड्यूल-टोन विकल्प में ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ टाइटन ग्रे हैं।

12. एयर प्यूरीफायर

अलकेजर के साथ बिल्ट-इन केबिन एयर प्यूरीफायर भी पेश किया जा रहा है, जिसमें पहली पंक्ति में सेंटर आर्मरेस्ट में इंटीग्रेटेड AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) डिस्प्ले भी मिलता है। यह यूनिट वैसी ही है जैसी क्रेटा में देखने को मिलती है।

Hyundai alcazar-12

13. ड्राइव मोड/ट्रैक्शन कंट्रोल मोड

हुंडई अलकेजर में स्पोर्ट, कम्फर्ट और इको के साथ तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं, जबकि तीन ट्रैक्शन कंट्रोल मोड में स्नो, सैंड और मड शामिल हैं।

14. पैनोरैमिक सनरूफ

कारों के साथ इन दिनों सनरूफ का क्रेज बढ़ा है और इसलिए अलकेजर को भी एक बड़ी पैनोरैमिक सनरूफ मिल रही है।

Hyundai-Alcazar-6.jpg

15. रियर डिजाइन

एसयूवी में किया गया सबसे बड़ा बदलाव इसका रियर डिज़ाइन है। यहाँ एलईडी टेललाइट्स को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है और टेलगेट के सेंटर में एक क्रोम स्ट्रिप है।