मार्च 2022 में हुंडई कारों को खरीदने से पहले जानें कितना करना होगा इंतजार

Hyundai Creta_-9

मार्च 2022 में हुंडई कारों की प्रतिक्षा अवधि सैंट्रो के लिए सबसे कम 6 से 8 सप्ताह और सबसे ज्यादा क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट के लिए 20 से 30 सप्ताह तक है

हुंडई इंडिया वर्तमान में कारों की बिक्री के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। मार्केट में इस वक्त इस कंपनी की कारों की मांग काफी ज्यादा है, लेकिन तथ्य यह भी है कि सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण मांग और डिलीवरी के बीच व्यापक अंतर हो गया है। ऐसे में अगर आप हुंडई की कारों को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

हुंडई की सबसे किफायती मॉडल सैंट्रो की प्रतीक्षा अवधि की बात करें तो यह लगभग 4 सप्ताह से लेकर 6 सप्ताह तक है। वहीं​​ग्रैंड आई10 निओस के लिए खरीददारों को और भी ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि आधिकारिक तौर पर इस कार के लिए प्रतिक्षा अवधि 6 सप्ताह से लेकर 8 सप्ताह तक है।

हालाँकि खबर यह भी है कि स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर इन हैचबैक की डिलीवरी जल्दी की जा सकती है। इस महीने कॉम्पैक्ट सेडान औरा के पेट्रोल वर्जन की प्रतीक्षा अवधि की बात की जाए तो यह 8 सप्ताह से लेकर 10 सप्ताह तक है, तो वहीं इसके सीएनजी वर्जन के लिए यह 20 सप्ताह तक जा रही है।Hyundai Aura-4

मॉडल  प्रतीक्षा अवधि
हुंडई सैंट्रो 4 सप्ताह से लेकर 6 सप्ताह
हुंडई ग्रैंड i10 Nios 6 सप्ताह से लेकर 8 सप्ताह
हुंडई औरा 8 सप्ताह से लेकर 20 सप्ताह
हुंडई i20 4 सप्ताह से लेकर 12 सप्ताह
हुंडई वेन्यू 3 सप्ताह से लेकर 14 सप्ताह
हुंडई क्रेटा 20 सप्ताह से लेकर 30 सप्ताह
हुंडई वेर्ना 6 सप्ताह से लेकर 8 सप्ताह
हुंडई अलकाज़ार  6 सप्ताह से लेकर 8 सप्ताह

वहीं हुंडई आई20 की आधिकारिक प्रतीक्षा अवधि लगभग 12 सप्ताह है, लेकिन यह केवल 1.2-लीटर एस्टा (O) एडिशन के लिए है, जबकि i20 के अन्य वेरिएंट के लिए खरीदारों को डिलीवरी लेने के लिए 4 सप्ताह से 8 सप्ताह के बीच इंतजार करना होगा। वहीं हुंडई वेन्यू के बेस ‘ई’ ट्रिम के लिए नए खरीदारों को डिलीवरी लेने के लिए 14 सप्ताह तक इंतजार करना होगा।

इसी प्रकार इस छोटी क्रॉसओवर के ‘S’ और ‘S+’ ट्रिम्स की प्रतीक्षा अवधि 3 सप्ताह से 4 सप्ताह तक है, जबकि अन्य सभी प्रकारों के लिए प्रतीक्षा समय 4 सप्ताह से 6 सप्ताह तक है। जहाँ तक सवाल देश में ​​बेहद ही लोकप्रिय हुंडई क्रेटा की है, तो डीजल वर्जन की प्रतीक्षा अवधि 20 सप्ताह से लेकर 22 सप्ताह तक है।Hyundai-Alcazar-18.jpgवहीं क्रेटा के पेट्रोल वर्जन के लिए प्रतीक्षा समय 20 सप्ताह से 30 सप्ताह तक है। वहीं वेर्ना की प्रतीक्षा अवधि 6 सप्ताह से लेकर 8 सप्ताह तक है, जबकि अलकाज़ार के लिए 6 सप्ताह से 8 सप्ताह तक का इंतज़ार करना होगा। हालाँकि हुंडई के अन्य मॉडल एलांट्रा, टक्सन, और कोना ईवी के लिए कोई आधिकारिक प्रतीक्षा अवधि नहीं है।