वीडियो में जानें टाटा पंच काजीरंगा एडिशन की जानकारी

tata punch kaziranga edition-2

टाटा पंच काजीरंगा एडिशन में कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी पूरी एसयूवी लाइनअप के लिए काजीरंगा एडिशन की घोषणा करके ऑटोमोबाइल उद्योग में नई चर्चा पैदा की है, जो लोगों का भी ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हुई है। कंपनी देश में जल्द ही पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी के काजीरंगा एडिशन को लॉन्च करने वाली है।

हाल ही में यूट्यूब पर पंच के इस एडिशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसे MotorWorld Rishabh द्वारा अपलोड किया गया है। इस वीडियो में टाटा पंच काजीरंगा एडिशन की जानकारी मिल रही है। वास्तव में पंच काजीरंगा स्पेशल एडिशन पंच के टॉप क्रिएटिव वेरिएंट पर आधारित है और इसे यहाँ यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है।

इसके अलावा इस स्पेशल एडिशन के एएमटी गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध होने की उम्मीद है। टाटा पंच काज़ीरंगा एडिशन को ग्रासलैंड बेज कलर ऑप्शन में पेंट किया गया है, जो इस स्पेशल एडिशन वेरिएंट के लिए एकमात्र पेंट स्कीम है। इसमें एक्सटीरियर में कई विजुअल हाइलाइट दिए गए हैं।

इसके फ्रंट फेंडर पर ब्लैक कलर के राइनो बैज और रियर विंडस्क्रीन के नीचे एक छोटा राइनो बैज है। कार के ए-पिलर्स, रूफ और रियरव्यू मिरर्स को ग्लॉस ब्लैक फिनिश में पेंट किया गया है। साथ ही बी और सी-पिलर्स को भी ब्लैक किया गया है। क्रिएटिव वेरिएंट की तरह इस वेरिएंट में भी रियर विंडस्क्रीन वाइपर और डिफॉगर, 16-इंच के मशीनकट अलॉय व्हील और चारों ओर बॉडी क्लैडिंग है।

टाटा पंच काजीरंगा स्पेशल एडिशन के इंटीरियर में रेगुलर क्रिएटिव वेरिएंट के मुकाबले सबसे बड़ा अंतर डुअल-टोन ब्लैक और बेज अपहोल्स्ट्री है। डैशबोर्ड की सीटों और मिड में बेज कलर का ट्रीटमेंट मिलता है। सीटों को भी कुछ इसी तरह का ट्रीटमेंट मिला है। इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट सराउंड, इनर डोर हैंडल और ट्रांसमिशन लीवर में भी ग्लॉस ब्लैक टच हैं।

tata punch kaziranga editionयहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि पंच काजीरंगा एडिशन में कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस तरह इसे क्रिएटिव वेरिएंट की तरह सभी फीचर्स मिलते हैं। य़ह कार ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल, टिल्ट स्टीयरिंग व्हील, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टेबल से लैस है।

वहीं सेफ्टी के लिए इसे डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, ब्रेक स्वे कंट्रोल, कॉर्नरिंग फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलते हैं। टाटा पंच काजीरंगा एडिशन 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है।