वीडियो में जानें 2022 मारूति सुजुकी डिजायर सीएनजी की जानकारी

maruti-dzire-cng.jpg

2022 मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी को 1.2-लीटर, डुअलजेट, पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 77 एचपी की पावर और 98.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत में मारूति सुजुकी डिजायर एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान है और यह कंपनी की बिक्री में काफी योगदान देती है। वर्तमान में डिजायर को एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस के साथ 4 वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत 6.09 लाख रुपये से लेकर 9.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। तेल की बढ़ती कीमतों के साथ बड़ी संख्या में ग्राहकों के ईवी और सीएनजी सहित ईंधन के वैकल्पिक स्रोतों की ओर रुख करने की उम्मीद है।

इसी कड़ी में कंपनी ने हाल ही में भारत में डिजायर के सीएनजी वर्जन को लॉन्च किया है, जो वीएक्सआई और जेडएक्सआई के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत क्रमशः 8.14 लाख रूपए और 8.82 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई औरा सीएनजी और टाटा टिगोर सीएनजी से है।

हाल ही में नई मारूति सुजुकी डिजायर का पहला वीडियो सामने आया है, जिसे Khushal Kumar ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। मारूति सुजुकी डिजायर 1.2 लीटर, K12M, वीवीटी, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो पेट्रोल वर्जन में 89 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

वहीं फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ यह इंजन 77 बीएचपी की पावर और 98.5 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। सीएनजी वर्जन केवल 5-स्पीड मैन्युअल (MT) गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स को विकल्प के तौर पर पेश किया जाता है।

कंपनी का दावा है कि सीएनजी से चलने के दौरान यह सेडान 31.12 किमी/प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है, जो इसे अपने सेगमेंट में अत्यधिक ईंधन कुशल विकल्प बनाता है। कंपनी डिजायर सीएनजी के साथ 16,999 रुपये मासिक की दर से सब्सक्रिप्शन ऑफर की पेशकश करती है, जबकि पेट्रोल वर्जन के लिए मासिक सदस्यता शुल्क 14,100 रुपये से शुरू होती है।

इस तरह नई डिजायर सीएनजी के हालिया लॉन्च के साथ मारुति सुजुकी के सीएनजी पोर्टफोलियो में अब ऑल्टो, एस-प्रेसो, ईको, एर्टिगा, सेलेरियो और वैगनआर जैसे मॉडल शामिल हैं। मारुति आने वाले महीनों में स्विफ्ट के भी सीएनजी वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जबकि विटारा ब्रेजा के साथ भी सीएनजी पावरट्रेन के पेशकश की योजना बनाई जा रही है।