इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ Kinetic Luna Moped की बाजार में होगी वापसी

Kinetic Luna-3

काइनेटिक लूना इलेक्ट्रिक (Kinetic Luna Electric) के साथ लूना मोपेड (Luna moped) की भारतीय बाजार में फिर से वापसी हो सकती है और इसकी रेंज 80 किमी हो सकती है

‘चल मेरी लूना’ की पंचलाइन के साथ लोगों के दिलो दिमाग पर छा जाने वाली लूना मोपेड (Luna moped) की अब भारतीय बाजार में फिर से वापसी हो सकती है। दरअसल लूना मोपेड की मूल कंपनी काइनेटिक (Kinetic) इस मोपेड को फिर से प्रोडक्शन में लाने पर विचार कर रही है और बताया जा रहा है कि लूना को इलेक्ट्रिक अवतार (Kinetic Luna Electric) में पेश किया जाएगा।

खबर के मुताबिक काइनेटिक (Kinetic) इस इलेक्ट्रिक मोपेड के प्रारूप तैयार कर रही है और भारतीय ग्राहकों के लिए यह प्रतिष्ठित मोपेड अब शून्य उत्सर्जन के साथ उपलब्ध होगी। इसके पहले 50cc इंजन के साथ आने वाला यह स्कूटर भारत में नए उत्सर्जन मानदंडो के अनुरूप न बदले जानें के कारण बाजार से बाहर हो गई थी।

आपको जानकार हैरानी होगी लूना मोपेड (Luna moped) देश की पहली टू-व्हीलर थी जिसमे एक पैडल भी लगा था। फिलहाल काइनेटिक ग्रूप ने भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी में कदम रखा है और यह थ्री-व्हीलर, ई-रिक्शा सहित कई वाहन बनाती है। इसके पहले बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भी इलेक्ट्रिक चेतक के साथ अपने ब्रांड की भारतीय बाजार में वापसी की है।

कंपनी का दावा है कि ​​इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स में वह प्रमुख खिलाड़ी हैं और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में वापस आना चाहती है। कंपनी स्कूटर की वापसी लूना नेमप्लेट के साथ ही करेगी। इस नए इलेक्ट्रिक मोपेड को 1kW मोटर द्वारा संचालित किया जा सकता है और इसमें लेड-एसिड यूनिट की बजाय ली-आयन बैटरी होगी।

काइनेटिक लूना इलेक्ट्रिक (Kinetic Luna Electric) की रेंज 70 से 80 किमी हो सकती है, जबकि टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा होगी। चूंकि यह एक लो स्पीड स्कूटर होगा। इसलिए इसे चलाने के लिए ग्राहकों को किसी भी रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। लूना इलेक्ट्रिक की कीमत 50,000 रुपये हो सकती है। इस मोपेड में एलईडी हेडलाइट, USB चार्जिंग स्लॉट, डेटाइम रनिंग लाइट, थंब स्टार्टर दिया जा सकता है।

बता दें कि इस वक्त भारत में केवल एक लाइट इलेक्ट्रिक मोपेड है, जिसका नाम जेमोपाई मिसो है, जबकि भारतीय बाजार में टीवीएस एक्सएल 100 एकमात्र मोपेड है जो कई दशकों से प्रोडक्शन में है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस स्कूटर की कोई अधिकारिक जानकारी या फीचर्स प्रकट नहीं किए गए हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कंपनी आगे क्या करती है।