सिर्फ एक पैडल से चला सकतें है किआ की ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को

kia ev6-2

किआ ईवी6 को भारत में 2 जून 2022 को लॉन्च किया जाएगा और इसकी बुकिंग 3 लाख रूपए की टोकन राशि के साथ पहले ही शुरू हो गई है

भारत में किआ ईवी6 के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, जिसकी टोकन राशि 3 लाख रूपए रखी गई है। इसे देश में आगामी 2 जून को लॉन्च किया जाना है। भारत में इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की फिलहाल केवल 100 यूनिट ही उपलब्ध होंगी और इसे सीबीयू यूनिट के रूप में लाया जाएगा। यह कार भारत में किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार भी होने वाली है।

किआ ईवी6 वास्तव में एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है, जो क्रॉसओवर लुक के साथ आती है और इसे नए जमाने की सभी सुविधाओं के साथ लैस किया गया है। यह कार बोल्ड डिजाइन, प्रोग्रेसिव इंजीनियरिंग, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और रोमांचक इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस का अद्भुत संयोजन है और इसकी कई ऐसी खासियत है जो लोगों को हैरान कर सकती है।

हाल ही में किआ ईवी6 का एक नया वीडियो आया है, जिससे इस कार की कई खासियत के बारे में पता चलता है और इसे GaadiWaadi.com के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो मे ईवी6 के एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स के बारे में बताया गया है। वीडियो में यह गाड़ी केवल 5.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी तक की रफ्तार भरते हुए भी दिखाई दी गई है।

किआ ईवी6 एक सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार भी है और हाल ही में ANCAP क्रैश टेस्ट में इसे एडल्ट व चाइल्ड सेफ्टी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। भारत के लिए किआ ईवी6 को 77.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो दो ट्रिम में उपलब्ध है। रियर-व्हील ड्राइव एडिशन में यह कार सिंगल मोटर के साथ 226 बीएचपी की पावर उत्पन्न करता है, वहीं ऑल-व्हील ड्राइव एडिशन के साथ 321 बीएचपी की पावर विकसित करता है।

इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर का बैटरी पैक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर RWD वर्जन में 528 किमी (WLTP साइकिल-रेटेड) और AWD वर्जन में 425 किमी तक की रेंज देता है। किआ ईवी6 में कई ड्राइविंग मोड मिलते हैं, जिसमें नॉर्मल, स्पोर्ट और इको शामिल है, साथ ही इसमें स्मार्ट रीजेनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलती है। इसमें 800V चार्जिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा जो 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत से फास्ट चार्जिंग की अनुमति देता है।

kia ev6-3

किआ ईवी6 को ब्रांड की नई ओपोजिट्स युनाइटेड डिज़ाइन भाषा मिलती है और स्पोर्टी रूफलाइन, मस्कुलर व्हील आर्च और किआ का सिग्नेचर टाइगर फेस मिलता है। यह डुअल 12.3-इंच कर्व्ड डिस्प्ले, 14 स्पीकर के साथ मेरिडियन साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 19 इंच के अलॉय व्हील, ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) हेड-अप डिस्प्ले, पावर्ड टेलगेट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे कई प्रीमियम फीचर्स के साथ लैस की गई है। भारत में इसकी कीमत 60 लाख रूपए से लेकर 70 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।