किआ 2023 ऑटो एक्सपो में लाएगी 7-सीटर सोरेंटो एसयूवी, ADAS जैसे फीचर्स से है लैस

kia sorento
Representational

किआ सोरेंटो अपने पावरट्रेन और प्लेटफॉर्म को हुंडई सेंटा फे के साथ  साझा करती है और इसे वैश्विक स्तर पर पेट्रोल, हाइब्रिड और डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं

किआ इंडिया अगले कुछ दिनों में एक और धमाके के लिए तैयार है और 13 से 18 जनवरी के बीच ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में सोरेंटो की स्थानीय शुरुआत करेगी। इस प्रीमियम एसयूवी को ब्रांड के अंतरराष्ट्रीय पोर्टफोलियो में स्पोर्टेज और टेलुराइड के बीच रखा गया है और यह वर्तमान में अपने चौथे जेनरेशन में है।

यह दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख मोटरिंग शो में अवसर का इस्तेमाल निकट भविष्य में संभावित लॉन्च के लिए ग्राहकों की रुचि को मापने के लिए कर सकती है। गौरतलब है कि इस तीन पंक्ति वाली एसयूवी को इससे पहले 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। ऐसे में अगर इसे पेश किया जाता है, तो इसका मुकाबला भारत में स्कोडा कोडियाक और वीडब्ल्यू टिगुआन जैसी कारों से होगा।

डिजाइन की बात करें तो ऑपोजिट्स युनाइटेड डिजाइन फिलॉसफी का उपयोग करते हुए इसके फ्रंट फेसिया में आक्रामक रुख है और इसमें सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल सेक्शन शामिल है। इसके अन्य हाइलाइट्स में टाइगर आईलाइन एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, थ्री-टियर एलईडी हेडलाइट्स, वाइड सेंट्रल एयर इनलेट, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, वर्टिकल पोजीशन्ड एलईडी टेललाइट्स, स्कल्प्टेड टेलगेट, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, रेक फ्रंट विंडशील्ड, टॉल पिलर और थोड़ी स्लोपिंग रूफलाइन हैं।

kia sorento-3इसमें एक प्रामाणिक एसयूवी की अपील है और मस्कुलर बोनट संरचना काफी शानदार है। जबकि इंटीरियर भी व्यावहारिकता, प्रीमियम टच और एडवांस ट्रेंडिंग तकनीक से लैस है। फीचर्स के रूप में इसे इन-कार कनेक्टेड तकनीक के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बहुत सारे स्टोरेज स्पेस, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, 12-स्पीकर बोस ऑडियो, पैनोरेमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS आदि मिलते हैं।

किआ सोरेंटो को पावर देने के लिए 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो कि 44.2 kW इलेक्ट्रिक मोटर और 1.49 kWh ली-आयन बैटरी पैक से जुड़ा है। इस तरह यह 230 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है और यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है, जो फ्रंट एक्सल को पावर भेजता है।

kia sorento-2

वहीं दूसरा इंजन 2.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल है, जो 191 एचपी की पावर और 246 एनएम का टॉर्क डिलीवर करता है। इसे FWD या AWD सिस्टम को पावर ट्रांसफर करने वाले आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वहीं 1.6-लीटर PHEV यूनिट 261 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क विकसित करता है और इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कार्निवल में मिलने वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन भी वैश्विक बाजारों में भी उपलब्ध है।