
भारत में लॉन्च होने वाली किआ कारों की लिस्ट में हमने 4 आईसीई मॉडल और 3 इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया है
किआ ने भारतीय बाजार में सेल्टोस और सोनेट जैसी गाड़ियों की बदौलत बहुत ही कम समय में अच्छी-खासी पहचान बना ली है। कंपनी निकट भविष्य में अपने पोर्टफोलियो को और भी मजबूत करेगी, इसको लेकर ब्रांड की तैयारियां भी चल रही हैं। किआ आने वाले कुछ महीनों में भारत के अंदर 4 आईसीई मॉडल और 3 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी। अपने इस लेख में हम किआ की इन आने वाली कारों के बारे में जानेंगे।
1. किआ सोनेट फेसलिफ्ट
किआ सोनेट फेसलिफ्ट को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है। 2024 की शुरुआत में किआ सोनेट फेसलिफ्ट की बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। वैश्विक स्तर पर बेची जाने वाली किआ एसयूवी की नवीनतम कारों से प्रेरणा लेते हुए इसे अपडेटेड एक्सटीरियर मिलेगा और इंटीरियर में भी बड़ें अपडेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि मौजूदा पावरट्रेन लाइनअप को आगे बढ़ाया जाएगा।
2. किआ EV9
किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी स्थानीय शुरुआत की थी और इसके तुरंत बाद प्रोडक्शन-स्पेक 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी का वैश्विक स्तर पर अनावरण किया गया। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-जीएमपी समर्पित स्केटबोर्ड ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित है और डब्ल्यूएलटीपी साइकिल में एक बार चार्ज करने पर यह 541 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। भारत में अगले साल इसकी बिक्री शुरू होने की उम्मीद है।
3. नई जेनेरशन किआ कार्निवल
चौथी पीढ़ी की किआ कार्निवल 2020 से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है। दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने पाइपलाइन में प्रीमियम एमपीवी के लिए एक नया रूप दिया है और ये संभवतः अगले साल किसी समय तीसरी पीढ़ी की कार्निवल के रूप में भारत में आएगी। आपको बता दें कि इसे कुछ समय पहले भारतीय बाजार में बेचना बंद कर दिया गया था। इसमें अंदर और बाहर कई तरह के बदलाव होंगे, जबकि इसे पावर देने के लिए 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलेगा।
4. किआ कैरेंस फेसलिफ्ट
किआ द्वारा भारत में हल्के अपडेटेड कैरेंस को भी पेश करने की उम्मीद है, हालाँकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इसमें मामूली कॉस्मेटिक बदलाव हो सकते हैं और शायद ADAS को टॉप-एंड वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसके इंजन लाइनअप में बदलाव होने की संभावना नहीं है क्योंकि कैरेंस को पहले से ही सेल्टोस फेसलिफ्ट में पाए जाने वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है।
5. किआ कॉम्पैक्ट ईवी और इलेक्ट्रिक एमपीवी
किआ ने भारत में ईवी के विकास और निर्माण के लिए 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ब्रांड क लक्ष्य है कि वो 2025 तक भारत में 2 इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगा और दोनों का उत्पादन स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। हालांकि कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की गई है। रिपोर्ट्स से संकेत मिलते हैं कि किआ एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक एमपीवी लाएगी।
इंडिया-स्पेक इलेक्ट्रिक एमपीवी और किआ AY कोडनेम वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी का लक्ष्य कंपंनी की बिक्री को बढ़ाना रहेगा। किआ AY सब-फोर-मीटर एसयूवी हो सकती है, जो कंपनी के घरेलू पोर्टफोलियो में आईसीई सेल्टोस और सोनेट के बीच स्थित हो सकती है। बॉक्सी रेशियो, मस्कुलर बॉडी पैनल और व्हील आर्च व हाई पिलर्स के साथ इसका लुक संभवतः एक लाइफस्टाइल एसयूवी जैसा होगा।