Kia Motors भारत में केवल SUV और MPV पर करेगी फोकस

2021 kia carnival

भारत में हैचबैक और सेडान की लोकप्रियता धीरे-धीरे कम हो रही है, इसलिए किआ मोटर्स ने हमारे देश में केवल SUV और MPV पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) भारत में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के साथ काफी सफल कंपनी बनकर उभरी है। इतना ही नहीं कार्निवल (Kia Carnival) एमपीवी भी प्रीमियम मार्केट स्पेस में सफलता हासिल करने में कामयाब रही है। आने वाले कुछ दिनों में यह दक्षिण कोरियाई कार निर्माता भारत में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) को लॉन्च करने जा रही है।

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक किआ भारतीय बाजार में केवल यूटिलिटी व्हीकल पर ध्यान केंद्रित करेगी, क्योंकि कंपनी भारत में पहले ही एसयूवी के साथ सफल रही है, जबकि मार्केट ट्रेंड को देखें तो मौजूदा दौर में एसयूवी और एमपीवी, सेडान और हैचबैक की तुलना में ज्यादा व्यावहारिक फैमिली कारें हैं।

केवल किआ ही नहीं बल्कि भारत में कई निर्माता सस्ती और प्रीमियम एसयूवी और एमपीवी बेचते हैं। हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि भारत में हैचबैक या सेडान की बिक्री नहीं होती हैं, लेकिन मार्केट के रूझानों को देखते हुए स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि इन दिनों क्रॉसओवर एसयूवी की बिक्री हैचबैक सेडान की तुलना में ज्यादा बढ़ी है।

एसयूवी का यह ट्रेंड केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में देखा जा सकता है। इसलिए किआ मोटर्स निकट भविष्ट में भारत में कोई भी हैचबैक या सेडान लॉन्च नहीं करने का फैसला लिया है। यहां तक ​​कि अमेरिकी निर्माता फोर्ड मोटर्स ने अपने घरेलू बाजार में पिकअप ट्रक्स और एसयूवी पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है, जबकि लगभग सभी हैचबैक और सेडान को बंद कर दिया है।

किआ ने यह भी कहा है कि भारत कंपनी की वैश्विक रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। किआ मोटर्स कॉरपोरेशन के प्रेसिडेंट और सीईओ हो सुंग सोंग ने कहा कि हम कॉम्पैक्ट और मध्यम आकार की एसयूवी के लिए एक मानक स्थापित करने के लिए भारतीय प्लांट का इस्तेमाल करेंगे, क्योंकि इन दिनों दुनिया भर के बाजारों में एसयूवी की मांग मजबूत हो रही है, जबकि हैच और सेडान कम हो रहे हैं।

एक अन्य रिपोर्टों से पता चला है कि किआ मोटर्स और हुंडई भारत के लिए एक नई ईवी पर काम कर रहे हैं, जो संभवतः टाटा नेक्सन ईवी और आगामी महिंद्रा ईएक्सयूवी 300 के मुकाबले होगी। कहा जा रहा है कि यह ईवी वेन्यू/सोनट के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। एंट्री-लेवल की इस ईवी के लिए एक नए प्लेटफार्म को विकसित किया जा सकता है।