भारत में किआ मोटर्स 2022 में सेल्टोस पर आधारित प्रीमियम MPV करेगी लॉन्च

Kia Seltos MPV

सात सीटों वाले किआ एमपीवी में सेल्टोस की तुलना में बड़ा अनुपात होगा और यह संभवतः 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन द्वारा संचालित होगा

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने पहले ही कहा है कि घरेलू बाजार में इसका मुख्य ध्यान एसयूवी और एमपीवी सीरीज पर होगा। इससे स्पष्ट है कि कंपनी की प्राथमिकता में सेडान और हैचबैक प्राथमिकता नहीं हैं। उत्पादों की प्रीमियम लाइनअप के साथ किआ बिक्री की लक्ष्यीकरण की रणनीति हाल ही में लॉन्च किए गए सोनेट और उसके पहले उत्पाद, सेल्टोस मिड-साइज़ एसयूवी की बिक्री संख्या से स्पष्ट है।

कंपनी ने पिछले साल भारत में मिड साइज एसयूवी किआ सेल्टोस को लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री शानदार रही है और हाल ही में लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट भी बिक्री के सारे रिकार्ड तोड़ रही है। भारत के लिए सेल्टोस पर बेस्ड एमपीवी के मूल्यांकन की अटकलें पिछले साल से ही हैं। हाल ही में एक खबर में दावा किया गया है कि कंपनी भारत में सेल्टोस पर आधारित 7 सीटों वाली एमपीवी (Kia Seltos MPV) को लाने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि इस नई 7-सीटर एमपीवी को 2022 के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले किआ ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपने कार्निवाल को लॉन्च किया था।

 

माना जा रहा है कि सेल्टोस एमपीवी कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में कार्निवॉल के नीचे होगी और इसे कथित तौर पर पेट्रोल के साथ-साथ डीजल पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा। इस एमपीवी को सेल्टोस के प्लेटफार्म पर विकसित किया जाएगा और इसी प्लेटफार्म को हाल ही में लॉन्च हुई नई जेनरेशन हुंडई क्रेटा भी साझा करती है।

Kia-Niro-EV-Concept

भारत में लॉन्च होने के बाद किआ सेल्टोस एमपीवी मारुति सुजुकी एर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के खिलाफ मुकाबला करेगी। रिपोर्ट यह भी बताती है कि यह नई एमपीवी महिंद्रा मराज़ो के खिलाफ सीधे मुकाबले में होगी। यह एमपीवी सेल्टोस के मुकाबले ज्यादा बड़ी होगी, जबकि इंटिरियर के कई बिट्स किआ कार्निवाल से लिए जा सकते हैं।

 

कार को कार्निवाल से प्रेरित सिग्नेचर टाइगर नोज़ फ्रंट ग्रिल, बड़े ग्रीनहाउस, पतला हेडलैम्प, रैपराउंड एलईडी टेल लैंप मिलेंगे। कार में कहीं कहीं सोनेट की झलक भी देखने को मिल सकती है। इसे फीचर्स के रूप में किआ के UVO कनेक्ट, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, स्वचालित जलवायु नियंत्रण, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेट फ्रंट सीटें, क्रूज़ कंट्रोल, एम्बियंट लाइटिंग और 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

कार को पावर देने के लिए इंजन सेल्टोस से लिया जा सकता है, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल होगा, जिसमें पहला यूनिट 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, जबकि बाद वाला इंजन 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों यूनिट छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगी।