किआ भारतीय बाजार में अगले साल लॉन्च करेगी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें डिटेल्स

kia soul-2
kia soul

किआ साइरोस को भारत में 2025 में लॉन्च किया जाएगा और इसे पोर्टफोलियो में सोनेट और सेल्टोस के बीच रखा जाएगा

किआ भारतीय बाजार में कई नई कारों को पेश करने की तैयारी में है, जिनमें अगली पीढ़ी की कार्निवल प्रीमियम एमपीवी, सात सीटों वाली EV9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी और कई अन्य मॉडल शामिल हैं। इनमें एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी भी शामिल है, जिसे आंतरिक रूप से ‘क्लैविस’ के नाम से जाना जाता है। इसे किआ के लाइनअप में सोनेट से ऊपर और सेल्टोस से नीचे रखा जाएगा।

नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को संभवतः साइरोस नाम दिया जाएगा और इसे पहले ही ट्रेडमार्क कर दिया गया है। इसे भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके 2025 की शुरुआत या मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है। किआ साइरोस भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3XO, रेनो काइगर, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और निसान मैग्नाइट जैसी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देगी।

ग्लोबल सोल से इंस्पायर्ड आगामी किआ साइरोस को यूनिक डिजाइन एलीमेंट मिलने वाले हैं। इसमें सोनेट की तुलना में अधिक विशाल केबिन और बड़ा बूट पेश करने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि निकट भविष्य में किआ साइरोस को हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वर्जन सहित विभिन्न पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।

kia clavis EV-4

हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसमें वर्टिकल एलईडी लाइटिंग सिस्टम दिया गया है। पीछे की तरफ पिलर-माउंटेड एल-आकार के एलईडी टेल लैंप और अतिरिक्त लाइटिंग एलीमेंट शामिल हैं। साइरोस में 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील और फंक्शनल रूफ रेल भी मिलेगी।

किआ साइरोस में कई सारे फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और ADAS शामिल होगा। इसके अतिरिक्त ये सनरूफ, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स से भी लैस होने वाली है।

kia-AY-Syros4-1.jpg

किआ साइरोस के निचले वेरिएंट में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की अधिक संभावना है, जो 82 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। इसका एक सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध हो सकता है। इसके अतिरिक्त, किआ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एक अधिक शक्तिशाली विकल्प पर विचार कर रही है, जो 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम के टॉर्क का उत्पादन करता है।