किआ भारत में अगले साल लॉन्च करेगी 3 नई कारें – सोनेट फेसलिफ्ट से लेकर EV9 तक

kia ev9

किआ भारतीय बाजार में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है और यहाँ हम टॉप 3 मॉडलों के बारे में बात कर रहे हैं

किआ इंडिया ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय सेल्टोस एसयूवी को कॉस्मैटिक बदलाव, नए फीचर्स और नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। वहीं कपंनी अपनी सोनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और चौथी पीढ़ी की कार्निवल एमपीवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। आइए इन आने वाले तीनों मॉडलों के बारे में जान लेते हैं।

1. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

अपडेटेड किआ सोनेट की बात करें तो ये फिलहाल अपने टेस्टिंग फेज़ में है। इसे अंदर और बाहर कई बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान सामने आई कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि नई सोनेट में डुअल-टोन (बेज और ब्लैक) अपहोल्स्ट्री, पूरी तरह से नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक अपडेटेड क्लाइमेट कंट्रोल शामिल होगा।

2024-kia-sonet-8.jpg

वहीं एसयूवी को ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक और 360-डिग्री कैमरा भी मिल सकता है। इसके इंजन लाइनअप में कोई बदलाव नहीं होगा। 2023 किआ सोनेट में 83 बीएचपी की पावर वाला 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 120 बीएचपी की पावर वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 115 बीएचपी की पावर वाला 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्प जारी रहेंगे।

2. नई जेनेरशन किआ कार्निवल

kia carnival-3

नई किआ कार्निवल में अधिक एंगुलर और सीधा रुख होगा, जिसमें एल-आकार के हेडलैंप और टेललैंप, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर और नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील होंगे। 2023 ऑटो एक्सपो में KA4 के रूप में पेश की गई बिल्कुल नई कार्निवल 30 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ वर्तमान पीढ़ी की तुलना में 40 मिमी लंबी और 10 मिमी चौड़ी है। ये एमपीवी 627 लीटर का कार्गो स्पेस प्रदान करती है, जिसे पीछे की सीटों को मोड़कर 2,905 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसे इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए दोहरी 12.3-इंच स्क्रीन, स्क्रीन के चारों ओर टच-सेंसिटिव बटन और रिक्लाइनिंग कैप्टन सीट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

 

3. किआ EV9

kia ev9-2

किआ EV9 कॉन्सेप्ट ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी स्थानीय शुरुआत की थी और इसके तुरंत बाद प्रोडक्शन-स्पेक 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी का वैश्विक स्तर पर अनावरण किया गया। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-जीएमपी समर्पित स्केटबोर्ड ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित है और डब्ल्यूएलटीपी साइकिल में एक बार चार्ज करने पर यह 541 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। भारत में इसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है।