किआ भारतीय बाजार में 2 एसयूवी और 1 एमपीवी सहित लॉन्च करेगी 3 कारें

kia ev9-4

किआ इंडिया आने वाले महीनो में फ्लैगशिप EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी सहित कई नए मॉडल पेश करेगी

वर्तमान में भारतीय बाजार में किआ के पोर्टफोलियो में सेल्टोस, सोनेट, कैरेंस और प्रीमियम इलेक्ट्रिक पेशकश ईवी6 जैसी लोकप्रिय कारें शामिल हैं। कोरियाई ब्रांड के लिए सोनेट और सेल्टोस सबसे ज़्यादा बिक्री करने वाले मॉडल हैं, उसके बाद कैरेंस का नंबर आता है। किआ देश में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए, निकट भविष्य में 3 नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इस लेख में हम भारत में लॉन्च होने वाली 3 नई किआ कारों पर एक नजर डालेंगे।

1. नई किआ कार्निवल

New-gen-carnival.jpg

किआ कार्निवल का नया जेनेरशन मॉडल भारत में 2024 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। ये प्रीमियम एमपीवी घरेलू बाजार में अपने नवीनतम फेसलिफ्ट रूप में आएगी। नई जेनेरशन कार्निवल को पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा चुका है। अपडेट की बात करें तो नई कार्निवल बिल्कुल नए N3 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन लगा होगा, जो 200 बीएचपी की पावर और 440 एनएम का पीक टॉर्क देगा। फीचर सूची में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टीपल एयरबैग, मल्टी-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल होगा।

2. किआ EV9

किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को पहली बार भारत में 2023 ऑटो एक्सपो में इसके कॉन्सेप्ट रूप में पेश किया गया था। कोरियाई कार निर्माता ने भारतीय बाजार में ईवी9 के लॉन्च की पुष्टि की है और यह ब्रांड की 2.0 स्ट्रेटजी के तहत इस साल त्योहारी सीजन के आसपास बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

kia ev9

तीन-पंक्ति वाली यह एसयूवी कंपनी के पोर्टफोलियो में ईवी6 से ऊपर होगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईवी9 कई पावरट्रेन विकल्पों में आती है। इसमें RWD और AWD सिस्टम शामिल हैं। किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी की WLTP क्लेम्ड रेंज 99.8 kWh बैटरी पैक का उपयोग करके एक बार चार्ज करने पर 541 किलोमीटर तक जाती है।

3. किआ साइरोस

kia clavis EV-4

किआ वर्तमान में भारत के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है और संभवतः यह अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी। आंतरिक रूप से कोडनेम AY वाली इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को घरेलू बाजार में साइरोस नाम दिए जाने की उम्मीद है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी। आगामी किआ कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रांड के लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच स्थित होगी। किआ साइरोस को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है।