किआ इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी 2 नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें लिस्ट

New Kia EV2
Kia EV2

किआ इस साल कैरेंस ईवी के लॉन्च के साथ मास-मार्केट ईवी सेगमेंट में एंट्री मारेगी और इसके बाद सिरोस ईवी भी आएगी

Kia India वर्तमान में प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट के अंदर केवल EV6 और EV9 को बेचती है। ब्रांड आने वाले महीनों में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी और इसके तहत कैरेंस ईवी को लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसके बाद इस साल के अंत तक सिरोस ईवी का डेब्यू होगा।

1. Kia Carens EV

किआ वर्तमान में इलेक्ट्रिक कैरेंस पर काम कर रही है और भारत में कई मौकों पर इसका टेस्टिंग प्रोटोटाइप देखा जा चुका है। इसके 2025 के मध्य में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है, कैरेंस ईवी अपने डिजाइन को कैरेंस फेसलिफ्ट के साथ साझा करेगी जो अगले महीने लॉन्च होने वाली है। हालांकि, स्टाइलिंग में इलेक्ट्रिक के लिए खास बदलाव होंगे, जिनमें ब्लैंक्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल, एयरो-एफिशिएंट व्हील्स, अंदर और बाहर ईवी बैजिंग और बहुत कुछ शामिल होगा।

kia-carens-facelft-spied.jpg
Kia Carens Facelift – Auto Spy

हालांकि पावरट्रेन डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि यह हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के साथ बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर साझा करेगी। पावर स्पेक्स अलग हो सकते हैं और हमें इलेक्ट्रिक MPV से सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज की उम्मीद है। कैरेंस ईवी भारत में पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक MPV होगी। कोई सीधा प्रतिस्पर्धी न होने के कारण, इलेक्ट्रिक कैरेंस हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी विंडसर EV, टाटा कर्व EV और आने वाली मारुति सुजुकी ई विटारा जैसी अन्य कारों को टक्कर देगी।

2. Kia Syros EV

किआ ने फरवरी 2025 में भारतीय बाजार में सिरोस को लॉन्च किया था और इसके तुरंत बाद, सिरोस ईवी के डेवलपमेंट के बारे में रिपोर्ट इंटरनेट पर आने लगी हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो इलेक्ट्रिक एसयूवी 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में डेब्यू कर सकती है। ICE सिरोस K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित है और आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक संस्करण संभवतः उसी प्लेटफार्म का उपयोग करेगा।

Syros Suv

हमें उम्मीद है कि सिरोस ईवी में अपडेटेड बंपर, नए एयरो-एफिशिएंट एलॉय व्हील और कुछ ईवी-स्पेसिफिक एलिमेंट्स शामिल होंगे, जबकि हेडलैम्प, टेल लाइट, बीफी साइड बॉडी क्लैडिंग और फ्लश-डोर हैंडल जैसे एलीमेंट संभवतः समान रहेंगे। हालांकि, बैटरी पैक के विवरण अभी गुप्त रखे गए हैं, लेकिन सिरोस के एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किलोमीटर की रेंज के साथ आने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद किआ सिरोस ईवी टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।