Kia भारतीय बाजार में इस साल लॉन्च करेगी 2 नई Electric कारें, जानें डिटेल्स

kia ev6 facelift

Kia भारतीय बाजार में इस साल 2 नई Electric कारों को लॉन्च करेगी, जिनमें नई EV6 और Carens EV शामिल हैं

Kia ने निकट भविष्य में भारत में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना बनाई है और यह स्थानीय रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक कारों को पेश करेगी। किआ आने वाले महीनों में 2 नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी, जिनमें नई EV6 और Carens इलेक्ट्रिक एमपीवी शामिल है।

1. नई Kia EV6

किआ ने इस महीने की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2025 में नई EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को पेश किया था और इसे मार्च में CBU रूट के जरिए भारतीय बाजार में लाया जाएगा। फेसलिफ़्टेड मॉडल नए हेडलैम्प्स, ‘स्टार मैप’ सिग्नेचर लाइटिंग, नए 19 से 21 इंच के व्हील्स, हैंड्स-ऑन डिटेक्शन के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, नया सीसीएनसी सॉफ्टवेयर और वायरलेस एप्पल कारप्ले के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है।

2025-Kia-EV6-Facelift

नई ईवी में सबसे महत्वपूर्ण सुधार बड़ा एनएमसी बैटरी पैक है, जो 63 किलोवाट और 84 किलोवाट ऑप्शन में उपलब्ध है। किआ भारतीय बाजार में 168 किलोवाट (225 एचपी)/350 एनएम रियर व्हील ड्राइव और 239 किलोवाट (320 एचपी)/605 एनएम ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में मानक के रूप में 84 किलोवाट बैटरी पैक के साथ अपडेटेड EV6 को पेश करेगी। हमें उम्मीद है कि कंपनी इसकी कीमत 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखेगी।

2. Kia Carens EV

किआ कैरेंस ईवी भारतीय बाजार के लिए पहली स्थानीय रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक एमपीवी होने वाली है। साथ ही किआ कैरेंस के फेसलिफ्टेड वर्जन पर भी काम कर रही है।इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में कवर्ड रेडिएटर ग्रिल एरिया, एक्टिव एयर फ्लैप और मॉडर्न एरोडायनमिक व्हील्स के साथ किआ ईवी 5 से इंस्पायर्ड हेडलैंप होंगे। फीचर्स में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, लेवल 2 ADAS मिल सकता है।

2025-Kia-Carens-Facelift-Rendered-1-1.jpg

जहाँ तक ​​कैरेंस ईवी के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सेटअप का सवाल है, तो इसे हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के साथ साझा किया जा सकता है, हालांकि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की जा सकती है। हमें उम्मीद है कि आगामी इलेक्ट्रिक एमपीवी एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किलोमीटर की अनुमानित रेंज के साथ आएगी। वहीं मौजूदा कैरेंस को आगामी अधिक प्रीमियम फेसलिफ्ट के साथ बेचा जाएगा, जिसे एक नया नाम भी मिल सकता है।