किआ भारत के लिए विकसित करेगी छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी

kia-niro-concept.jpg

किआ की छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी फ्लेक्सिबल ऑर्टिटेक्चर पर आधारित होगी, इसे AY कोडनेम दिया गया है और इसके भारत में 2025 तक लॉन्च होने की उम्मीद है

किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में अगस्त 2019 में अपनी सेल्टोस के साथ प्रवेश किया था। इसके बाद कंपनी ने कार्निवल प्रीमियम एमपीवी और सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी लॉन्च किया था, जिसे देश में अच्छी प्रतिक्रिया मिली। कंपनी ने हाल ही में देश में अपनी कैरेंस एमपीवी को भी लॉन्च किया था, जिसे देश में अच्छी शुरूआत मिली है। हालांकि कंपनी यहीं नहीं रूकना चाहती है, बल्कि आने वाले सालों में भारी निवेश के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रखना चाहती है।

हाल ही सामने आई खबरों की मानें तो यह दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख उभरते बाजारों के लिए एक ऑल-इलेक्ट्रिक छोटी एसयूवी की शुरुआत के साथ जीरो-इमिशन स्पेस में प्रवेश करेगी। रिपोर्ट का कहना है कि इस कार का निर्माण आंध्र प्रदेश में ब्रांड की अनंतपुर सुविधा में निर्मित किया जाएगा। इसे आंतरिक रूप से AY कोडनेम दिया गया है और इस छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी का विकास शुरू हो गया है। इस कार को भारत में साल 2025 तक लॉन्च किया जाएगा, जो एक फ्लेक्सिबल ऑर्टिटेक्चर पर आधारित होगी।

यह ब्रांड का एक वॉल्यूम-आधारित मॉडल होगा और पेट्रोल इंजन द्वारा भी संचालित होगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किआ 2022 में EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को पेश करेगी और इसे जून 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। कथित तौर पर इस दशक के मध्य तक मुख्यधारा के इलेक्ट्रिक वाहन को लाने से पहले कंपनी अगले कुछ वर्षों में आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना चाह रही है।kia ev6 spied in india-2इस प्रकार भारतीय बाजार में 2025 तक काफी प्रगति देखने को मिलेगी, क्योंकि मारुति सुजुकी और टोयोटा एक नई मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रहे हैं, जबकि टाटा मोटर्स भी कर्व कॉन्सेप्ट पर आधारित इलेक्ट्रिक एसयूवी कूप को अगले दो सालों के भीतर पेश करेगी। इसके साथ ही महिंद्रा जुलाई 2022 में बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन आधारित तीन नए इको-फ्रेंडली वाहनों के कॉन्सेप्ट का अनावरण करेगी, जिसके प्रोडक्शन वर्जन को आने वाले सालों में लॉन्च किया जाएगा।

किआ इंडिया भी अगले साल एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के मुकाबले नई ई-नीरो लॉन्च कर सकती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में किआ 2030 तक 14 इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की योजना बना रही है, क्योंकि इसका लक्ष्य पर्यावरण के अनुकूल मॉडलों से अपने कुल वॉल्यूम का 50 प्रतिशत उत्पन्न करना है। किआ ने भारत के उभरते बाजारों के लिए ए प्लस सेगमेंट एंट्री-लेवल ईवी को मंजूरी दी है।

कंपनी अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए एक इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक और एक और ईवी को विकसित बाजारों के लिए भी विकसित करने की योजना बना रही है। किआ ने 2022 तक अपने स्थानीय प्लांट से तीन लाख से 3.5 लाख यूनिट को रोल आउट करने की योजना बनाई है और कुल 80,000 यूनिट का निर्यात किया जाएगा।