किआ की आने वाली संभावित इलेक्ट्रिक कारों की सूची में हमने इलेक्ट्रिक एमपीवी, ईवी9 और सेल्टोस ईवी जैसे मॉडलों के बारे में बताया है
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता में इजाफा देखा जा रहा है और ग्राहक इन्हें खरीदना पसंद कर रहे हैं। वर्तमान में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी पैसेंजर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में 80 फीसदी से अधिक है। इसी को देखते हुए अन्य निर्माता भी इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी 2025 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। वहीं किआ इंडिया भी अगले साल इस सेगमेंट में उतरने की योजना बना रही है और अगले कुछ वर्षों में कई नए इलेक्ट्रिक वाहन लाएगी और यहाँ उनके बारे में जानकारी दी जा रही है।
1. किआ EV9
कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में EV9 कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था और कुछ ही समय बाद, प्रोडक्शन-स्पेक 7-सीटर EV9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी ने अपनी वैश्विक शुरुआत की थी। ई-जीएमपी आर्किटेक्चर पर आधारित किआ ईवी9 डब्ल्यूएलटीपी चक्र में 540 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है। यह हाईवे ड्राइविंग पायलट (एचडीपी) सिस्टम और लेवल 3 ADAS तकनीक सहित सुविधाओं से भरपूर है। इसके भारत में अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है।
2. किआ AY ईवी
किआ बॉक्सी अनुपात के साथ एक नई एसयूवी पर काम कर रही है और इसे निकट भविष्य में आईसीई और ईवी दोनों विकल्पों के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसे AY कोडनेम दिया गया है और इसे ब्रांड के घरेलू लाइनअप में सोनेट के ऊपर और सेल्टोस के नीचे स्थित किया जा सकता है। किआ AY पेट्रोल को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि इलेक्ट्रिक वर्जन को आने में थोड़ा समय लग सकता है।
3. किआ सेल्टोस इलेक्ट्रिक
किआ ने हाल ही में भारत में सेल्टोस फेसलिफ्ट को पेश किया है। यह ध्यान में रखते हुए कि अगले दो से तीन वर्षों में मिडसाइज एसयूवी स्पेस ईवी से भर जाएगा, हम उम्मीद कर सकते हैं कि आगामी मारुति सुजुकी ईवीएक्स और इसके टोयोटा डेरिवेटिव, महिंद्रा एक्सयूवी.ई8, टाटा कर्व आदि को टक्कर देने के लिए सेल्टोस ईवी को लॉन्च किया जाएगा। इसका डिज़ाइन किआ EV3 कॉन्सेप्ट से प्रेरित हो सकता है।
4. किआ इलेक्ट्रिक एमपीवी
दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने पहले पुष्टि की थी कि भारत के लिए एक इलेक्ट्रिक आरवी (एमपीवी) पर काम चल रहा है। इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा और किआ अपने ईवी व्यवसाय के लिए लगभग 2,000 करोड़ रूपए का निवेश कर रही है। ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म को दूर के भविष्य में नए इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग के लिए भी स्थानीयकृत किया जा सकता है।