Kia Syros को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने किया बुक, टॉप वेरिएंट की बंपर डिमांड

Syros Suv

Kia Syros की बुकिंग का आंकड़ा 20,000 यूनिट को पार कर चुका है और कुल बुकिंग में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की हिस्सेदारी 38 फीसदी से अधिक है

किआ इंडिया को अपनी नई लॉन्च की गई Syros एसयूवी के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसकी शुरुआत के कुछ ही हफ्तों के भीतर बुकिंग का आंकड़ा 20,163 यूनिट को पार कर गया है। यह मजबूत मांग प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किआ की स्थिति को मजबूत करती है, जिससे Kia Syros तेजी से भारतीय खरीदारों के बीच पसंदीदा विकल्प के रूप में उभर रही है।

Kia Syros की कुल बुकिंग में से 67 फीसदी ग्राहकों ने पेट्रोल इंजन को चुना, जबकि शेष 33 फीसदी ग्राहकों ने डीजल इंजन का विकल्प चुना। 46 फीसदी खरीदारों का रुझान टॉप वेरिएंट खरीदने की ओर है। वहीं ग्लेशियर व्हाइट पर्ल 32 फीसदी बुकिंग के साथ सबसे पसंदीदा रंग के रूप में उभरा है और इसके बाद ऑरोरा ब्लैक पर्ल और फ्रॉस्ट ब्लू क्रमशः 26 फीसदी और 20 फीसदी के पसंदीदा विकल्प रहे।

सिरोस के लिए प्री-बुकिंग 3 जनवरी, 2025 को शुरू हुई थी और एसयूवी को आधिकारिक तौर पर 1 फरवरी, 2025 को 8.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो टॉप वेरिएंट के लिए 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका बोल्ड एक्सटीरियर डिज़ाइन, प्रीमियम, लाउंज जैसा इंटीरियर और उन्नत फीचर्स ने सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है, जिससे यह ग्राहकों की पसंद बनती जा रही है।

Kia-Syros-4

Kia Syros ने सेगमेंट-फर्स्ट ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट सिस्टम सहित कई नवीन तकनीकों की शुरुआत की है। यह सुविधा डीलरशिप विजिट की आवश्यकता के बिना 16 व्हीकल कंट्रोलर को ऑटोमैटिक अपडेट की अनुमति देती है, जो आमतौर पर लक्जरी वाहनों में पाई जाती है। सिरोस नवीनतम किआ कनेक्ट 2.0 सिस्टम से सुसज्जित है, जो 80 से अधिक फीचर्स प्रदान करता है।

HTX+(ऑप्शनल) ADAS से सुसज्जित वेरिएंट चुनने वाले 18 फीसदी ग्राहकों के लिए सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। जिसमें 16 ऑटोनॉमस लेवल-2 ADAS फीचर्स शामिल हैं। अन्य प्रीमियम सुविधाओं में 76.2 सेमी (30″) ट्रिनिटी पैनोरैमिक डिस्प्ले पैनल, डुअल-पेन पैनोरैमिक सनरूफ, 64-रंग एम्बिएंट लाइटिंग, और पहली-इन-सेगमेंट रियर सीट रिक्लाइन, स्लाइड और वेंटिलेशन शामिल हैं। बूट स्पेस को जरूरत के अनुसार बढ़ाया या कम किया जा सकता है।

kia syros 2

किआ इंडिया ग्राहक अनुभव को बढ़ाने और मानसिक शांति सुनिश्चित करने के लिए ओनरशिप कार्यक्रमों की सीरीज भी पेश कर रही है। हरदीप सिंह बराड़, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और नेशनल हेड सेल्स एंड मार्केटिंग ने कहा, “इतने कम समय में Syros को मिली असाधारण प्रतिक्रिया से हम वास्तव में बहुत खुश हैं। अपनी अत्याधुनिक तकनीक, बोल्ड डिज़ाइन और अग्रणी विशेषताओं के साथ, सिरोस नवाचार और ग्राहक संतुष्टि की हमारी निरंतर खोज का प्रतिनिधित्व करता है। हमारे एचटीएक्स और उससे ऊपर के ट्रिम्स के लिए महत्वपूर्ण प्राथमिकता भारतीय ग्राहकों की समझदार पसंद का प्रमाण है।”