किआ साइरोस भारत में अगले साल मारेगी एंट्री, फीचर्स और स्पेस के मामले में होगी खास

Kia-Syros-SUV.jpg

किआ साइरोस कॉम्पैक्ट एसयूवी पोर्टफोलियो में सोनेट और सेल्टोस के बीच स्तिथ होगी और यह मॉडर्न फीचर्स से भरपूर होगी

किआ इंडिया ने हाल ही में अपनी आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम की पुष्टि की है जिसे आधिकारिक तौर पर “साइरोस” नाम दिया गया है और आने वाले महीनो में इस 5-सीटर एसयूवी का डेब्यू किया जाएगा। इसे सेल्टोस मिडसाइज़ एसयूवी और सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी के बीच स्थित किया जाएगा और उम्मीद है कि यह एक अलग सेगमेंट बनाएगी।

किआ साइरोस को सोनेट की तुलना में बड़े आयामों के साथ डिजाइन किया गया है, जो बेहतर व्यावहारिकता और स्पेस प्रदान करता है। कनेक्टेड फीचर्स के “इंडस्ट्री-फर्स्ट” सूट का वादा करते हुए इसमें ट्रिपल-बीम वर्टिकल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ स्लिम वर्टिकल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिलती हैं।

एसयूवी में टॉल पिलर और लगभग सपाट छत होगी, जो केबिन की जगह को अधिकतम करेगी। बड़े आकार के बूट और स्पेसियस इंटीरियर के साथ व्यावहारिकता को और बढ़ाया जाएगा। किआ साइरोस में पिलर्स में इंटीग्रेटेड स्पेसिफिक एल-शेप्ड के एलईडी टेल लैंप हैं और इसका डिज़ाइन बॉक्सी है।

kia-Syros-2.jpg

इंटीरियर में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सनरूफ, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स और ADAS मिलने वाला है। इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, मल्टी-स्पीकर ऑडियो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, इन-कार कनेक्टेड फीचर्स, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, 6 एयरबैग, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईपीबी, एचएचए, एचडीसी, फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स और डे/नाइट आईआरवीएम भी शामिल होंगे।

संभावित इंजन विकल्पों में 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.2 लीटर NA पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल शामिल हैं। साथ ही इसे कई ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलेंगे। उम्मीद है कि किआ घरेलू बाजार में साइरोस की कीमत प्रतिस्पर्धी रखेगी, जिसका लक्ष्य खरीदारों की एक बड़े समूह को आकर्षित करना है।

kia-Syros-2.jpg

भारतीय बाजार में इसका लॉन्च होगा अगले साल होगा। इसके अलावा कंपनी किआ कैरेंस फेसलिफ्ट पर भी काम कर रही है और हाल ही में सोनेट ईवी को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।