भारत में किआ सोनेट एनिवर्सरी एडिशन हुई लॉन्च, कीमत 10.79 लाख से शुरू

Kia Sonnet Anniversary Edition

किआ सोनेट एनिवर्सरी एडिशन खरीददारों के लिए 1.0 लीटर, पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है और इसे कई कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं

किआ मोटर्स इंडिया ने अगस्त 2020 में सेल्टोस एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था। कंपनी ने देश में सेल्टोस की सफलता से उत्साहित होकर बाद के चरणों में कार्निवल लक्ज़री एमपीवी को लॉन्च किया था, जबकि अगस्त 2021 में अपनी किआ सोनेट के साथ देश में सबसे प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भी प्रवेश किया था। सोनेट अब भारतीय बाजार में अपने एक साल पूरे कर चुकी है।

किआ सोनेट ने भारत में अपने एक साल की उपस्थिति के साथ सफलता के नए कीर्तिमान गढ़े है और यह अपनी लॉन्च के पहले ही महीने सेगमेंट लीडर कार बनकर उभरी था। किआ मोटर्स इंडिया ने एक साल में भारतीय बाजार में सोनेट की एक लाख से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री कर चुकी है, जो कि देश में इसकी लोकप्रियता को भी दर्शाता है। भारत में अब इस कोरियाई ब्रांड ने इस कार के एक साल की मौजूदगी का जश्न मनाने के लिए पहले किआ सोनेट एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च कर दिया है।

किआ सोनेट एनिवर्सरी एडिशन की शुरूआती कीमत 1.0-लीटर टी-जीडीआई (आईएमटी) वेरिएंट के लिए 10.79 लाख रूपए रखी गई है, जबकि 1.0-लीटर, टी-जीडीआई (डीसीटी) वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रूपए, डीजल 1.5-लीटर, सीआरडीआई, डब्ल्यूजीटी (एमटी) वेरिएंट की कीमत 11.09 लाख और डीजल 1.5-लीटर, सीआरडीआई, वीजीटी (एटी) वेरिएंट की कीमत 11.89 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है।Kia Sonnet Anniversary Edition किआ सोनेट एनिवर्सरी एडिशन को देश में ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, सिल्वर स्टील और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल के साथ कई कलर विकल्पों में पेश किया गया है। हालांकि सोनेट एनवर्सरी एडिशन एक लिमिटेड मॉडल होगा और इसे केवल मार्च 2022 तक ही बेचा जाएगा। यह मूलरूप से सोनेट के एचटीएक्स वेरिएंट पर आधारित है, जिसके एक्सटेरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट है।

सोनेट एनिवर्सरी एडिशन को एक्सटेरियर में टैंगरीन ऑरेंज एक्सेंट के साथ ऑरोच फ्रंट स्किड प्लेट्स, एनिवर्सरी एडिशन लोगो और सिग्नेचर टाइगर नोज़ ग्रिल व मैचिंग टैंगरीन ऑरेंज एक्सेंट के साथ पेश किया गया है और इसके साथ ऑरोच डिजाइन का दावा है। ऑरोच को ऑरोचसेन, यूरस या यूरे के रूप में भी जाना जाता है, जो कि एक बड़े जंगली बैल की विलुप्त प्रजाति है और एशिया, यूरोप और उत्तरी अफ्रीका मे पाई जाती थी।Kia Sonet-17

पावर देने के लिए किआ सोनेट एनवर्सरी एडिशन में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें पहला यूनिट 110 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 115 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

पहला इंजन 6-स्पीड iMT व DCT के साथ जोड़ा गया है, जबकि दूसरा यूनिट 6-स्पीड एमटी या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर एटी के साथ पेश किया गया है। इस साल की शुरुआत में किआ ने सोनेट को अपने ब्रांड के नए लोगो के साथ भी अपडेट किया है। भारत में किआ सोनेट का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिन्द्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कारों से है।