Kia Sonet बमान Tata Nexon – फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

kia sonet vs tata nexon

भारत में किआ सोनेट सितम्बर में लॉन्च होने जा रही है, जबकि टाटा नेक्सन को साल की शुरूआत में फेसलिफ्ट प्राप्त हुआ है यहाँ, हमारे पास स्टाइलिंग, पॉवरट्रेन और उपकरण के संदर्भ में आगामी किआ सोनेट और टाटा नेक्सॉन की तुलनात्मक जानकारी है

किआ मोटर्स (Kia Motors) ने इस महीने की शुरुआत में अपनी सब-4-मीटर क़ॉपैक्ट एसयूवी किआ सोनेट से पर्दा हटा दिया है, जिसे सितम्बर महीने में लॉन्च किया जाएगा। इस नई एसयूवी को पहली बार कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। सेल्टोस ने किआ को भारत में सबसे तेजी से बढ़ते कार निर्माताओं में से एक बनने में मदद की है, और सोनेट से उम्मीद की जाती है कि वह भी सेल्टोस की तरह सफलता पाने में कामयाब हो।

भारत में किआ सोनेट का मुकाबला मुख्य रूप से हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी कारों से हैं। सोनेट का मुख्य मुकाबला टाटा मोटर्स की नेक्सन (Tata Nexon) एसयूवी से भी है, जिसे साल की शुरूआत में फेसलिफ्ट प्राप्त हुआ है। हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं कि टाटा नेक्सन और किआ सोनेट में कौन सी एसयूवी दमदार हैः

एक्सटेरियर (Exterior)

किआ सोनट के एक्सटेरियर डिजाइन को बढ़ाने के लिए सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल, फुल एलईडी हैडलैंप्स, प्रोजेक्टर फॉग लाइट्स, फ्रंट और रियर बम्पर पर रेड एक्सेंट, बड़ी फ्रंट ग्रिल, फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, एलईडी टेल लाइट्स आदि मिले हैं, जबकि शार्क फिन एंटीना और रूफ रेल्स भी पैकेज का हिस्सा है।

इसके विपरीत टाटा नेक्सन को साल की शुरूआत में फेसलिफ्ट अपग्रेड के साथ नया फेसिया मिला है। टाटा नेक्सन के एक्सटेरियर में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, कॉर्नरिंग फंक्शंस के साथ फॉग लाइट्स, LED टेल लाइट्स, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स, शार्क फिन एंटिना, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और ऑटोमैटिक हैडलैंप्स मिले हैं।

इंटीरियर (Interior)

इंटीरियर में नई किआ सोनट को 10.25-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूवीओ कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, बोस म्यूजिक सिस्टम के सतह 7 स्पीकर, एयर प्यूरीफायर के साथ-साथ ड्राइव और से लैस है। सेफ्टी में छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, VSM, HSA, ब्रेक असिस्ट आदि शामिल हैं।

दूसरी ओर टाटा नेक्सन में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, कैमरा और गाइडलाइन के साथ पार्क असिस्ट, क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, IRA कार कनेक्ट टेक्नोलॉजी, रेन सेंसिंग वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, लेदर स्टीयरिंग व्हील आदि की सुविधा है। टाटा नेक्सॉन में 6 एयरबैग नहीं आते हैं।

इंजन (Engine)

किआ सोनेट को पावर देने के लिए कई इंजन ऑप्शन हैं, जिसमें पहला 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है, जो कि 81bhp की पावर और 115Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है, जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल यूनिट और 5-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ पेश किया जाएगा और यह यूनिट क्रमशः 97bhp और 240Nm व 113bhp और 250Nm टार्क के लिए ट्यून किया गया है। तीसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा जो 117bhp और 172Nm का टार्क पैदा करेगा और 6-स्पीड iMT यूनिट और 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ उपलब्ध होगा।

सोनेट के विपरीत टाटा नेक्सन को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल मोटर शामिल है। पहला यूनिट 118bhp की पावर और 170Nm का टार्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा यूनिट 108bhp की पावर और 260Nm का टार्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड AMT के साथ आते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

किआ सोनेट की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसकी कीमत 8 लाख रुपये से 13 लाख रुपये के बीच हो सकती है। दूसरी तरफ टाटा नेक्सन की बेस ट्रिम की कीमत 6.94 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 12.66 लाख तक जाती है। कीमत के हिसाब से देखे तो यहाँ नेक्सन, सोनेट को मात देती है, लेकिन टॉप वेरिएंट को देखा जाए तो किआ सोनेट, नेक्सन के मुकाबले फीचर्स में बहुत आगे है।