Kia Sonet बनाम Ford EcoSport – स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्स

Kia Sonet Vs Ford Ecosort

फोर्ड इकोस्पोर्ट भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली पहली सब-4 मीटर एसयूवी थी, जबकि किआ सोनट इस सेगमेंट में शामिल होने वाला नया मॉडल है

किआ मोटर्स (Kia Motors) ने हाल ही में भारतीय बाजार में किआ सोनेट एसयूवी को लॉन्च किया है, और ये कार भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सक्रिय रूप से मुकाबले में शामिल होने वाली नई पेशकश बन गई है। इस स्पेस में इस वक्त अलग अलग कार निर्माताओं की कुल 6 कारें हैं, जबकि दो अन्य कारें आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाली है। सोनेट निस्संदेह बाजार में उपलब्ध हो चुकी सबसे बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है, लेकिन यहाँ सवाल ये भी है कि ये कार फोर्ड इकोस्पोर्ट के मुकाबले कितनी दमदार है। इस लेख में आपको इसी सवाल का जवाब देने का प्रयास किया जा रहा हैः

डाइमेंशन (Dimension)

किआ सोनेट की लंबाई 3,998 mm, चौड़ाई 1,765 mm और उंचाई 1,642 mm लंबा (रूफ रेल के साथ) है। कार का व्हीलबेस 2500 mm का है। दूसरी ओर, फोर्ड इकोस्पोर्ट की लंबाई 3,998 mm, चौड़ाई 1,765 mm और 1,647 mm (रूफ रेल के साथ) ऊंचाई है, जबकि व्हीलबेस 2,519 मम का है।

kia sonet

Dimension Kia Sonet Ford EcoSport
Length 3995 mm 3998 mm
Width 1790 mm 1765 mm (w/o outside mirrors)
Height 1642 mm (with roof rails) 1647 mm (w/o roof rails)
Wheelbase 2500 mm 2519 mm

इसका मतलब यह है कि फोर्ड इकोस्पोर्ट किआ सोनट की तुलना में थोड़ी लम्बी है, और इसका व्हीलबेस भी ज्यादा है। हालांकि इकोस्पोर्ट की तुलना में सोनेट ज्यादा चौड़ी है।

पावरट्रेन (Powertrain)

किआ सोनेट को दो अलग-अलग पेट्रोल पावरट्रेन के साथ पेश किया जाता है जिसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड चार-सिलेंडर यूनिट और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल यूनिट शामिल है। पहला यूनिट 83 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क देता है, जबकि 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल यूनिट 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 1.2-लीटर इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड के रूप में जुड़ा हुआ है, जबकि 1.0-लीटर TGDi मोटर 6-स्पीड iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो के साथ पेश किया जाता है।

KIA SONET

Specs Kia Sonet Ford EcoSport
Powertrain 1.2-litre 4-cyl petrol/ 1.5-litre 3-cyl petrol
1.0-litre 3-cyl turbo petrol
Power 83 PS/ 122 PS
120 PS
Torque 115 Nm/ 149 Nm
172 Nm
Transmission 5-speed MT/ 5-speed MT, 6-speed AT
6-speed iMT, 7-speed DCT

किआ सोनेट 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी आती है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, साथ ही वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो भी शामिल है। डीजल इंजन 6 MT के साथ होने पर 100 PS की पावर और 240 Nm का टार्क उत्पन करता है, जबकि 6 AT के साथ यह 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क उत्पन करता है।

Ford Eccosport

दूसरी ओर फोर्ड इकोस्पोर्ट को 1.5-लीटर 3-सिलेंडर में नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिला है जो 122 PS की पावर और 149 NM का पीक टॉर्क उत्पन करता है। इस कार को 1.5-लीटर डीज़ल इंजन भी मिलता है जो 100 PS की पावर और  215 Nm का टॉर्क उत्पन करता है।

Specs Kia Sonet Ford EcoSport
Powertrain 1.5-litre 4-cyl diesel 1.5-litre 4-cyl diesel
Power 100 PS (6 MT)/ 100 PS
115 PS (6 AT)
Torque 240 Nm (6 MT)/ 215 Nm
250 Nm (6 AT)
Transmission 6-speed MT/ 5-speed MT
6-speed AT

ट्रांसमिशन में इसे स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जबकि पेट्रोल को वैकल्पिक 6-स्टेप ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है।

फीचर्स (Features)

किआ सोनेट फीचर्स के मामले में इस वक्त सही मायनों में सबसे आगे है और इसे इलेक्ट्रिक सनरूफ, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूवीओ कनेक्टेड कार-टेक, क्रूज़ कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एलईडी साउंड मूड लाईट, एयर प्यूरीफायर के साथ डिस्प्ले आदि मिलते हैं।

KIA SONET INTERIOR

हालाँकि, फोर्ड इकोस्पोर्ट इससे बहुत पीछे नहीं है और इसे एप्पल कार प्ले और एन्ड्रोइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फोर्डपास कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स (केवल AT), एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs के साथ HID हेडलैंप, मल्टी-कलर फुटवेल एम्बिएंट लाइटिंग, paddle लैम्प्स, लेदर स्टीयरिंग व्हील आदि मिलते हैं।

सेफ्टी (Safety)

सुरक्षा के मोर्चे पर, किआ ने सोनेट को 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइव मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, वाहन स्टेबिलिटी मैनजमेन्ट, ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सिस्टम साथ ही फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सुविधाओं से लैस किया है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट के सेफ्टी सूट में फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग, EBD के साथ ABS, इमरजेंसी ब्रेकिंग इंडिकेटर, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और हिल लॉन्च असिस्ट शामिल हैं।

Ford Ecosport

कीमत (Price)

किआ ने सोनेट की कीमत 6.71 से लेकर 12.89 लाख रुपये के बीच रखी है, जिससे यह भारतीय बाजार में सबसे सस्ती सब -4 मीटर एसयूवी के रूप में जानी जाती है। दूसरी ओर, फोर्ड इकोस्पोर्ट की शुरुआती कीमत वर्तमान में 8.17 लाख है, जो कि 11.71 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

निर्णय (Verdict)

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2013 के बाद से भारतीय बाजार में मौजूद है और इसे एक फेसलिफ्ट प्राप्त हुआ है। हालांकि कॉम्पिटेशन में बने रहने के लिए फोर्ड ने कार को नई सुविधाओं और पावरट्रेन के साथ समय पर अपडेट करना जारी रखा है। इसकी बोल्ड और शानदार स्टाइल से यह बेहद आकर्षक दिखती है।

दूसरी ओर किआ सोनेट, बिलकुल नई है। इसके थोड़े अलग स्टाइलिश डिजाइन की सराहना की जा रही है, और इसकी इक्वीपमेन्ट लिस्ट सेगमेन्ट में किसी अन्य कार द्वारा बेजोड़ है। पॉवरट्रेन के साथ ही साथ डीजल-ऑटो विकल्प, इसे दूसरों से अलग बनाता है।