Kia Sonet को मिल सकता है सेगमेंट में सबसे बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन

kia Sonet

भारत में लॉन्च होने पर कॉम्पैक्ट SUV नई किआ सोनेट (Kia Sonet) का मुकाबला मारूति विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) जैसी कारों से होगा

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने इस साल फरवरी में आयोजित हुए 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी कई कारों को शोकेश किया था और कुछ ही महीनों में भारत में लॉन्च होने जा रही नई किआ सोनेट (Kia Sonet) का भी नाम शामिल है। इस नई कार को भारत में कंपनी मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) जैसी कारों के मुकाबले लॉन्च केरगी।

आपको बता दें कि यह दक्षिण कोरियाई ऑटो निर्माता पहले से ही भारत में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और किआ कॉर्निवाल (Kia Carnival) के माध्यम से प्रभाव डालने में सफल रहा है और इन्हें ग्राहकों का जबरदस्त फीडबैक मिला है। इस लिहाज से भी किआ सोनेट (Kia Sonet) की भारत में एन्ट्री कई मायनों में खास होगी।

दरअसल किआ सोनेट (Kia Sonet) के साथ कंपनी भारत में अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को और भी मजबूत करना चाह रही है और इसे आकर्षक और किफायती कीमत के साथ पेश करने की सोच रही है। बताया जा रहा है कि सहयोगी ब्रांड हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और इस कार में काफी समानताएँ होंगी। करीब सालभर पहले भारत में पेश हुई वेन्यू भी काफी सफल एसयूवी रही है।

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) भारत में विस्तृत पावरट्रेन रेंज, पैक्ड फीचर्स और आकर्षक इंटीरियर के साथ है। चूंकि किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू पार्ट, प्लेटफॉर्म और फीचर्स शेयर कर रही है, इसलिए इसके आकर्षक होने की पूरी संभावना है। हालांकि हमें अभी यह देखने के लिए अगस्त तक इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि वेन्यू के प्लेटफार्म पर होने के बाद भी सोनेट नए स्टाइल और डिजाइन के साथ होगी।

सोनेट में स्पोर्टी हेडलैम्प्स, फ्रंट ग्रिल और फ्रंट बम्पर के साथ स्लीक डिज़ाइन होने की पूरी संभावना है, जबकि इंटीरियर में यूवीओ कनेक्ट, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट समेत कई एडवांस फीचर होंगे।

इन दिनों किआ मोटर्स (Kia Motors) की ग्लोबल मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ी है और इसके पीछे कारों की स्टाइल प्रमुख कारण है। किआ सोनेट को पावर देने के लिए वेन्यू (Hyundai Venue) के 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।