Kia Sonet का डिज़ाइन स्केच हुआ जारी, 7 अगस्त को हटेगा पर्दा

Kia Sonet Official Sketch

भारत में किआ सोनेट (Kia Sonet) का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) से होगा

किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारतीय वेबसाइट पर अपनी आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) को लिस्ट किया है और इस एसयूवी का भारत से 7 अगस्त को ग्लोबल डेब्यू होने वाला है। हाल ही में कंपनी ने इस गाड़ी का टीजर इमेज जारी किया है, जिससे स्पष्ट है कि यह Auto Expo 2020 में पेश की गए कॉन्सेप्ट मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नहीं होगी।

नए डिज़ाइन स्केच में प्रोडक्शन-स्पेक सोनेट के फ्रंट और साइड प्रोफाइल को दिखाया गया है। सोनेट को संभवतः डुअल-टोन कलर स्कीमों में पेश किया जाएगा। फ्रंट फेसिया में प्रीमियम गार्निश, कॉन्ट्रास्ट रेड इंसर्ट, स्लीक हैडलैंप्स और इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ टाइगर नोज़ फ्रंट ग्रिल दिया गया है। साइड प्रोफाइल में 16 इंच के एलाय व्हील्स, स्पोर्टी कट और क्रीज और मस्कुलर व्हील आर्चेस के साथ-साथ बॉडी क्लैडिंग से लैस प्रतीत होता है। पिछले छोर में किआ बैज, रियर विंडस्क्रीन वाइपर और एलईडी टेल लैंप्स हैं।

किआ मोटर्स कॉरपोरेशन के डिजाइन सेंटर के प्रमुख करीम हबीब का कहना है कि हम इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को एक ऐसे कैरेक्टर लाइन के साथ डिजाइन कर रहे हैं, जो केवल बड़े वाहनों में पाया जाता है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्पोर्टी कैरेक्टर और दमदार लुक इसे अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से अलग करता है। कंपनी ने कहा कि किआ सोनेट एक शानदार एसयूवी होगी और खासकर भारतीय युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी। हम इस कार के साथ कई ऐसे फीचर्स पेश करने जा रहे हैं, जो इस सेगमेंट की एसयूवी में पहले नहीं देखे गए हैं, जिसमें 10.25 इंच का सबसे बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है।

Kia Sonet compact SUV 1

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि किआ सोनेट (Kia Sonet) एक फीचर फुल एसयूवी होगी और इसे Android Auto, Apple CarPlay को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, UVO कनेक्ट, प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ,एयर प्यूरीफायर, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जर और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप मिल सकता है।

किआ सोनेट (Kia Sonet) को हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) में कार्यरत इंजन लाइनअप द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें 1.2 लीटर वाला नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 82 hp की पावर और 115 Nm का टॉर्क देगा। इसी तरह 1.5 लीटर वाला डीजल इंजन 99 hp पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। किआ सोनेट (Kia Sonet) को एक अन्य़ 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट भी मिल सकता है, जो 119 hp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Kia Sonet 1 1

भारत में लॉन्च होने के बाद किआ सोनेट (Kia Sonet) का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) से होगा, जबकि इसकी कीमत 7 लाख रूपए से लेकर 11.50 लाख के बीच हो सकती है।