Kia Sonet नए लोगो के साथ आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

Kia Sonet

किआ सोनेट को जल्द ही भारत में ब्रांड के नए लोगो और फीचर्स लिस्ट में कुछ बदलाव के साथ लॉन्च किया जाएगा

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने सितंबर 2020 में घरेलू बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) के रूप में अपने तीसरे उत्पाद को पेश किया था। भारत में सोनेट का मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा XUV300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से है।

यह दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख अपने सोनेट और सेल्टोस के माध्यम से एसयूवी सेगमेंट में दबदबा कायम करने में कामयाब हुई है। अब वैश्विक मानकों के अनुसार इन कारों को ब्रांड का नया लोगो मिलने जा रहा है। हाल के महीनों में हमने देखा है कि मुख्यधारा के वाहन निर्माता या तो अपने आधिकारिक लोगो को बदल रहे हैं या नए डिजाइन ला रहे हैं।

कंपनियों की ओर से किया जा रहा यह बदलाव भविष्य में एक नए दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, क्योंकि भविष्य इलेक्ट्रिक कारों का होने जा रहा है। हालांकि भारत सहित अभी भी कई बाजार ऐसे हैं जो आईसी-इंजन वाली कारों पर निर्भर हैं।

Kia Sonet

हाल ही में किआ सोनेट को ट्रक में देखा गया है, जिसे शायद डीलरशिप के लिए भेजा जा रहा है। कार में फ्रंट और रियर दोनों जगह पर ब्रांड के नए लोगो को देखा जा सकता है। नए लोगो के अलावा किआ सोनट को केबिन के अंदर भी कुछ नए फीचर्स अपडेट मिल सकते हैं। अकटलो की मानें तो किआ SUV की रेंज में दो नए वेरिएंट जोड़ेगी, जिसमें HTX पेट्रोल DCT और HTX डीजल AT शामिल होगा।

मौजूदा ट्रिम्स जैसे HTK+ Petrol DCT, HTK+ Diesel AT और HTX+ Diesel AT को बदलाव के हिस्से के रूप में बंद किया जाएगा। यह पिछले सात महीनों में ग्राहकों के बीच वेरिएंट की प्रतिक्रिया को देखने के बाद किया जा सकता है। कार का HTX वेरिएंट आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, LED DRLs के साथ LED हेडलाइट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स आदि से लैस है।

वर्तमान में किआ सोनेट को तीन इंजन विकल्पों के साथ बेचा जाता है, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट (82 बीएचपी और 115 एनएम), 1.5-लीटर चार-पॉट डीजल (99 बीएचपी और 240 एनएम) यूनिट और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (118 बीएचपी और 172 एनएम) यूनिट शामिल है और इसे छह-स्पीड iMT और सात-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।