टेस्टिंग के दौरान दिखा Kia Sonet का इंटीरियर

Kia Sonet Spied1

किआ सोनेट (Kia Sonet) का ग्लोबल डेब्यू 7 अगस्त 2020 को किया जाएगा और इसके कुछ महीनों बाद ही इस एसयूवी को भारत में लॉन्च किया जाएगा

किआ मोटर्स (Kia Motors) की नई पेशकश किआ सोनेट (Kia Sonet) का भारत से 7 अगस्त 2020 को ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा और इसके कुछ महीनों बाद ही इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके पहले हम ऑटो एक्सपो 2020 में इस एसयूवी का कॉन्सेप्ट वर्जन देख चुके हैं, जबकि हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इस एसयूवी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, ज़हां कार के इंटीरियर एक्सटेरियर के बारे में काफी कुछ पता चला है।

तस्वीरों में देखी गई गाड़ी कवर से ढ़की हुई है, लेकिन प्रतीत होता है कि इसका डिजाइन ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी मिलती जुलती है। कार का ओवरआल सिल्हूट भी कॉन्सेप्ट की तरह प्रतीत हो रहा है। हालांकि फ्रंट और रियर कवर से ढ़के होने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

नई किआ सोनेट में 17 इंच के मशीन कट अलॉय व्हील्स हैं, जो कि डुअल-टोन फिनिश में है और काफी प्रीमियम लगते हैं। कार को ब्लैक कलर की प्लास्टिक क्लैडिंग भी मिली है और विंडो पर क्रोम अंडरलाइन व रूफ रेल्स भी हैं। हमें कार के साथ ड्यूल-टोन पेंट स्कीम नहीं दिखती है और रूफ बाकी हिस्सों की तरह ही सिल्वर शेड में है।

Kia Sonet Spied3

कार के रियर में कटआउट वाली एलईडी टेल लाइट्स देखी जा सकती है। इसके अलावा ऐसा लगता है कि सोनेट में केवल दो पार्किंग सेंसर मिलेंगे, जैसा कि रियर बम्पर से स्पष्ट होता है। इंटीरियर काफी फीचरफुल है और इसका डिजाइन भी दिलचस्प है। फीचर्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल को सेल्टोस की तरह ही एक यूनि-बॉडी हाउसिंग मिलता है।

सोनेट में AC वेंट वर्टिकल ओरिएंटेड हैं और क्रोम आउटलाइनिंग भी हैं। अंदर वाले डोर्स हैंडल पर रेड कलर की सिलाई और डार्क कलर का लेदर देखा जा सकता है, जबकि सोनेट में भी सेल्टोस और कार्निवल की तरह यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी की सुविधा होगी।

Kia Sonet Spied2

स्टीयरिंग व्हील के नीचे जीटी लाइन का बैज है, जिसका अर्थ है कि सोनेट को संभवतः एचटी लाइन और जीटी लाइन में पेश किया जाएगा। सोनेट में क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और पुश-स्टार्ट/स्टार्ट बटन भी हैं। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि सोनट एक प्रीमियम पैकेज वाली एसयूवी है और आने वाले दिनों में मार्केट में सेगमेंट की कारों को कड़ी टक्कर देगी।

किआ सोनेट को कई इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल शामिल होगा। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल (1.2 लीटर पेट्रोल के लिए), 6-स्पीड मैनुअल (1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर पेट्रोल) और 7-स्पीड DCT और iMT (1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल) शामिल होने की उम्मीद है।