भारत में किआ सोनेट की बिक्री हुई 1 लाख यूनिट के पार

Kia Sonet

भारत में किआ सोनेट को सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और एक साल में इसकी बिक्री 1 लाख यूनिट को पार गई है

किआ इंडिया ने सितंबर 2020 में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और इसे वास्तव में देश में सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में पेश किया गया था, जिसमें टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारों का दबदबा था। इस सेगमेंट में बाद के चरणों में रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी कारों का भी पदार्पण हुआ।

इसके बावजूद भी अपनी लॉन्च के एक साल में किआ सोनेट एक सफल कार बनकर उभरी है और भारतीय बाजार में इसकी बिक्री एक साल में 1 लाख यूनिट को पार कर गई है। हाल ही में किआ इंडिया ने इसकी बिक्री की घोषणा अधिकारिक तौर पर की है।वास्तव में सोनेट घरेलू बाजार में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट की कार होने के बाद भी मासिक बिक्री में चौथे स्थान पर रही है।

सोनेट और हुंडई वेन्यू दोनों कारों में काफी समानताएं है और इन दोनों दक्षिण कोरियाई ब्रांड की कुल बिक्री का 32 प्रतिशत और सेगमेंट में करीब 17 प्रतिशत का योगदान है। कुछ महीने पहले ही किआ ने अपने ने कॉर्पोरेट लोगो को अपडेट किया था और इसके साथ ही कार में कुछ नई सुविधाएं और इक्वीपमेंट भी जोड़ी हैं।

kia-sonet_.jpgइस उपलब्धि पर बात करते हुए किआ इंडिया के कार्यकारी निदेशक और मुख्य बिक्री और व्यापार रणनीति अधिकारी Tae-Jin Park ने कहा कि सोनेट को भारतीय बाजार में  ऐसे वक्त में लॉन्च किया गया था, जब ऑटोमोबाइल उद्योग हेल्थ क्राइसिस के ऐतिहासिक दौर से गुजर रहा था और कम बिक्री के बीच संघर्ष कर रहा था। इसके बाद भी सोनेट ने कंपनी की उम्मीदों से भी ज्यादा का प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि सोनेट के लॉन्च के वक्त उद्योग मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन के झटकों के बीच बाजार निचले स्तर की ग्राहक भावना से जूझ रहा था, लेकिन अपेक्षाकृत धीमी सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों के बीच भी सोनेट अपने व्यापक इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों की उपस्थिति के साथ बिक्री की अच्छी संख्या दर्ज करने में कामयाब रही।

KIA SONET INTERIORकिआ का कहना है कि सोनेट की कुल बिक्री का लगभग एक-चौथाई हिस्सा आईएमटी वेरिएंट के लिए रहा और टॉप वेरिएंट ने कुल बिक्री में लगभग 64 प्रतिशत का योगदान दिया है। लगभग 30 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने यूवीओ कनेक्ट से लैस वेरिएंट का और 26 प्रतिशत लोगों ने आईएमटी वेरिएंट का चयन किया है। इसके अलावा बिक्री में लगभग 10 प्रतिशत का योगदान सिंगल टर्बो-डीजल वेरिएंट ने दिया है।

वर्तमान में भारतीय बाजार में किआ सोनेट को 6.89 लाख रुपए की शुरूआती कीमत के साथ पेश किया गया है, जो कि टॉप वेरिएंट में 13.55 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसे देश में एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस ग्रेड में पेश किया गया है। खरीददारों के लिए यह कार 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन तीन इंजन के साथ तीन विकल्प में उपलब्ध है।