भारत में 7.9 से 13 लाख के बीच होगी Kia Sonet की कीमत – जानें डिटेल

kia sonet

किआ सोनेट (Kia Sonet) को आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 7.9 से 13 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) भारत में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और किआ क़ॉर्निवाल (Kia Carnival) के बाद अब एक कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) को लॉन्च करने जा रही है। एक नई रिपोर्ट की मानें तो किआ सोनेट (Kia Sonet) को आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 7.9 से 13 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

इसके पहले फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में किआ ने अपनी कई नई कारों को प्रदर्शित किया था, जिसमें किआ सोनेट (Kia Sonet) का कॉन्सेप्ट वर्जन भी शामिल है। इस कार को अगस्त के आसपास लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसकी लॉन्चिंग के लिए किआ सेल्टोस जैसी ही रणनीति अपनाएगी।

जैसा कि हमने पिछली रिपोर्ट में ही बताया था कि किआ सोनेट सहयोगी ब्रांड हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) पर बेस्ड है। इस कॉम्पैक्ट SUV का मुकाबला मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport), महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) और होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V) से होगा।

Kia Sonet compact SUV 13

उम्मीद है किआ सोनेट अपने सेगमेंट में सबसे बड़े 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी और इसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलेगे। कार को किआ की UVO कनेक्ट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक अपने कंपटीटर की तुलना में बेहतर बनाएगी। स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग सेटिंग्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, बोस ऑडियो, अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स और डीजल में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी पैकेज का हिस्सा होगा।

सोनेट के लिए कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर नई डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है और कई एलिमेंट इसे हुंडई वेन्यू से अलग करेंगे। हालांकि कार को संचालित करने के लिए वेन्यू में इस्तेमाल किए गए इंजनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDI पेट्रोल मोटर्स है। ये कार संभवतः मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ होगी।