
भारत में किआ सोनेट को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है और यह कार कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पैक की गई है
किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने हाल ही में भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) को लॉन्च किया है। इसके पहले इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के कॉन्सेप्ट एडिशन ने 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी। सेल्टोस की सफलता के बाद कंपनी को सोनेट से बड़ी उम्मीदें थी और कंपनी इसके साथ सफल होती भी दिख रही है।
भारत में किआ सोनेट और किआ सेल्टोस ने मिलकर कुल बिक्री के करीब 84 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार रही है। कंपनी ने केवल 5 दिनों में सोनेट के लिए 6,523 बुकिंग प्राप्त की थी, जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है, जबकि दो महीने के भीतर यह बुकिंग 50,000 यूनिट को पार कर गई है। इसका अर्थ है कि कंपनी को इसके साथ बड़ी सफलता मिली है।
सोनेट बिक्री के अपने पहले महीने में अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और हुंडई वेन्यू को पछाड़कर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टॉप पर पहुंच गई और कंपनी को आने वाले दिनों में इससे और भी उम्मीदें है। यह अपने सेगमेंट की सबसे गुड लुकिंग कार भी है। सोनेट के फ्रंट एंड में ट्रेडिशनल टाइगर नोज ग्रिल, इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ शार्प हेडलैंप असेंबली, स्पोर्टी फ्रंट बंपर, क्रोम एक्सेंट, फॉक्स स्कूप, 16-इंच के अलॉय व्हील, LED-टेल लैंप्स हैं, जिनमें फुल-चौड़ाई वाला लुक दिया गया है।
स्टाइलिंग के अलावा कार के पावरट्रेन ऑप्शन ने भी खरीददारों को प्रभावित करने का कार्य किया है। किआ मोटर्स ने सोनेट को 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन तीन इंजन के साथ पेश किया है। यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि डीजल में छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सेगमेंट-फर्स्ट है जबकि छोटे और पावरफुल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को सात-स्पीड डीसीटी के साथ रखा जा सकता है।
विस्तृत इंजन रेंज के साथ किआ ने इंटरनल आकर्षण को भी सुनिश्चित करने का कार्य किया है और इसमें आराम, सुविधा, सुरक्षा और कनेक्टिविटी का पूरा ध्यान रखा गया है। रेंज-टॉपिंग जीटी लाइन वेरिएंट में एक्सटटेरियर के स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ इंटरनल टोन भी शानदार है। जैसा कि पहले ही बताया कि किआ सोनेट में दिए गए कई फीचर्स सेगमेंट फर्स्ट है।
सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स में Apple CarPlay, एंड्रॉइड ऑटो, नेविगेशन, जीवन ट्रैफ़िक, वायरस सुरक्षा के साथ बोस ऑडियो के साथ बड़े 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हवादार फ्रंट सीटें हैं। कार के अन्य हाइलाइट्स में वायरलेस चार्जर, मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स, ट्रैक्शन मोड्स, एम्बियंट मूड लाइटिंग, रिमोट इंजन स्टार्ट, 4.2-इंच कलर्ड इंस्ट्रूमेंटेशन, और UVO कनेक्ट के साथ विशेष रूप से कर्ट 57 इन-कार कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे AI- बेस्ड वॉयस रिकग्निशन, OTR अपडेट्स इत्यादि शामिल हैं।