Kia Sonet 18 सितम्बर को होगी लॉन्च, 6.99 लाख से शुरु हो सकती है कीमत

kia sonet compact suv

किआ सोनेट ने डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है और एक डीलर ने हाल ही में आगामी एसयूवी की कीमतों की एक सूची साझा की है

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) 18 सितम्बर को भारत में अपनी पहली सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) को लॉन्च करने जा रही है। यह दक्षिण कोरियाई कार निर्माता इस एसयूवी को कई ट्रांसमिशन विकल्प, प्रीमियम तकनीक और आवश्यक सुविधाओं से लैस करने जा रही है और हाल ही में इससे पर्दा हटा है।

भारत में लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला मारूति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) से होगा। जबकि आगामी रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और टोयोटा अर्बन क्रूजर भी इसके मुकाबले होंगे।

हालांकि अभी इस एसयूवी की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, जो कि लॉन्च के साथ किया जाएगा, लेकिन हाल ही में डीलरशिप सुत्रों की मानें तो इस कार की कीमत संभवतः बेस पेट्रोल ट्रिम के लिए 6.99 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। किआ सोनेट के  टॉप ट्रिम (टर्बो-पेट्रोल) के लिए 12.55 लाख रूपए तक जा सकता है, जबकि डीजल वैरिएंट 8.0 लाख रुपए से शुरू होकर 12.9 लाख रुपए तक जा सकती है। कार का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन केवल HTK+ और GTX+ ट्रिम्स में उपलब्ध होगा और केवल 1.5 लीटर टर्बो-डीजल और 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किय़ा जाएगा।

Kia Sonet Expected Price List
Variant 1.2-litre Petrol (5-speed MT) 1.5-litre Diesel (6-speed MT) 1.5-litre Diesel (6-speed AT)
HTE Rs. 6.99 lakh Rs. 8.39 lakh
HTK Rs. 7.49 lakh Rs. 8.89 lakh
HTK+ Rs. 8.29 lakh Rs. 9.69 lakh Rs. 10.75 lakh
HTX Rs. 10.49 lakh
HTX+ Rs. 11.29 lakh
GTX+ Rs. 11.99 lakh Rs. 12.99 lakh

Kia Sonet-16

किआ सोनट की फीचर्स लिस्ट काफी प्रभावशाली है। कार के फीचर्स लिस्ट में एचटीई ट्रिम में एलईडी टेललाइट्स, प्रीमियम सीट अपहोल्स्ट्री, डिजिटल स्पीडोमीटर, पावर-संचालित ओआरवीएम, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, सेंटर-लॉकिंग, और यूएसबी चार्जिंग (फ्रंट और रियर यात्रियों के लिए) शामिल हैं।

कार के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल शामिल हैं। टॉप ट्रिम में 6 एयरबैग मिलते हैं, इसके अलावा इसे 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, शानदार बूट स्पेस, बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। एसयूवी को ड्राइविंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड भी मिलेंगे।

Kia Sonet compact suv

Kia Sonet Turbo Expected Price List
Variant 1.0-litre Turbo-petrol (6-speed iMT) 1.0-litre Turbo-petrol (7-speed DCT)
HTK+ Rs. 9.49 lakh Rs. 9.99 lakh
HTX Rs. 9.99 lakh
HTX+ Rs. 10.79 lakh
GTX+ Rs. 11.49 lakh Rs. 11.99 lakh

किआ सोनेट को 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल, और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क देगी और यह 5-स्पीड मैनुअल के साथ आएगी।

जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल वर्जन में 100 PS की पावर और 240 Nm का टॉर्क मिलेगा वहीं 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क मिलेगा। इसी तरह 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट 120 PS की पावर और 171 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और यह 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ आती है।