ये रही जल्द launch होने वाली Kia Sonet कॉम्पैक्ट एसयूवी

kia-sonet-real-pics-1

किआ सोनेट (Kia Sonet) भारत में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है

किआ मोटर्स (Kia Motors) भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) को लॉन्च करने जा रही है और 7 अगस्त को भारत में इसका ग्लोबल प्रीमियर होने जा रहा है। किआ सोनेट के कॉन्सेप्ट को 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था और यह थोड़ा सा कॉन्पेस्ट मॉडल से अलग होगा।

हाल ही में किआ सोनेट की कुछ तस्वीर सामने आई है, जिसमें इस कार के साइड प्रोफाइल और फ्रंट एंड को देखा गया है। ये तस्वीरें कार के कुछ ऐसे डिज़ाइन विवरण को पेश करती हैं, जिसके बारे में हम पहले से जानते हैं। रियर में रैपराउंड एलईडी टेल लैंप्स हैं जो रेड रिफ्लेक्टर के मोटे बैंड से जुड़े हैं।

रूफ को बीच में स्टॉप लाइट के साथ जुड़ा स्पॉइलर मिलता है और टेलगेट में विंडस्क्रीन थोड़ी झुकी हुई है। रियर क्वार्टर ग्लास एरिया में भी बदलाव देखा जा सकता है। बीच में किआ बैज को देखा जा सकता है और रियर बम्पर में हॉरिजेंटल रिफलेक्टर हैं, जिसके नीचे स्किड प्लेट है।

kia-sonet-real-pics-1-2

साइड प्रोफाइल में व्हील आर्चेस को ब्लैक कर दिया गया है और सिल्वर फिनिश्ड व्हील कवर दिए गए हैं। डोर्स के निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग हैं। फ्रंट फेसिया छिपा हुआ है, हालांकि कार एक आक्रामक फेस के साथ है, जिसमें पतले हेडलैम्प और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट हैं। फ्रंट ग्रिल में कंट्रास्ट रेड इंसर्ट और क्रोम गार्निश किया गया है। फ्रंट बम्पर में फॉक्स एयर स्कूप के साथ एक स्पोर्टी स्टांस भी होगा। मैकेनिकल और फीचर्स के लिहाज से सोनेट ह्युंडई वेन्यू के बहुत करीब होगी और यह 5-सीटर एसयूवी सेल्टोस के नीचे स्थित होगी।

कार में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी होने की उम्मीद है और इक्वीपमेंट लिस्ट में Apple CarPlay और Android Auto स्मार्टफोन के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, हवादार फ्रंट सीट, कीलेस एंट्री, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम आदि हो सकते हैं।

Kia Sonet compact SUV 13

इंजन लाइनअप में इस कार को 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के साथ पेश किया जा सकता है। भारत में इस कार का माकबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) और महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) जैसी कारों से होगा।