
किआ मोटर्स ने पिछले सप्ताह किआ सोनेट से पर्दा हटाया था और अब इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है, अगले महीने इस एसयूवी को भारत में लॉन्च किया जाएगा
साल 2020 की सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में से एक किआ सोनेट (Kia Sonet) का ग्लोबल डेब्यू पहले ही हो चुका है और यह कॉम्पैक्ट एसयूवी फेस्टिव सीजन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी ने लॉन्च से पहले इस एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और खरीददार इसे 25,000 रूपए की टोकन राशि के साथ कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं। भारत में इस एसयूवी का मुकाबला मारूति ब्रेज़ा, महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी कारों से होगा।
किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) किआ सोनेट के लिए भी सेल्टोस (Seltos) की तरह रणनीति अपना रही है और इसे भी सेल्टोस की तरह जीटी (GT) लाइन और टेक लाइन (Tech) दो ट्रिम में पेश किया जाएगा। हालांकि दोनों ट्रिम्स के कंट्रोल्स और कोर बॉडी लैंग्वेज समान हैं, लेकिन जीटी लाइन ज्यादा स्पोर्टियर है। यहां दोनों लाइन के बीच प्रमुख अंतर के बारे में बताया जा रहा हैः
जीटी लाइन में रेड एक्सेंट का इस्तेमाल किया गय़ा है। ये हाईलाइट्स कार के विभिन्न पार्ट्स के विजुअल अपील को बढ़ाते हैं, जिसे फ्रंट ग्रिल, एयर डैम, डोर स्कर्ट्स, अलॉय व्हील, ब्रेक कॉलिपर्स और रियर स्किड प्लेट्स पर देखा जा सकता है, जबकि टेक लाइन के डिजाइन एलिमेंट में सिल्वर कलर का इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट एयर डैम पर सिल्वर इंसर्ट में GT लाइन और Tech लाइन के लिए अलग डिज़ाइन है।
इंटीरियर की बात करें तो जीटी लाइन में रेड थीम है और अट्रैक्ट करने वाली रेड स्टिचिंग है जो ऑल-ब्लैक इंटीरियर को शानदार बनाता है। यह स्टिचिंग सीटों पर, गियर लीवर, दरवाजे और स्टीयरिंग व्हील पर देखी जा सकती है। रेड एंबिएंट लाइटिंग जीटी लाइन की एक और प्रमुख विशेषता है, जबकि टेक लाइन का इंटीरियर ज्यादा रिफाइंड हैं जिसे ब्लैक और बेज कलर थीम के साथ दिया गया है। इसके एसी वेंट्स में सिल्वर गार्निश है जबकि जीटी लाइन पर डॉर्क शेड हैं। टेक लाइन में सीटों पर कोई ब्रांडिंग नहीं है जबकि जीटी लाइन में ‘GTLine’ बैज देखा जा सकता है।
सॉनेट की अन्य प्रमुख विशेषताओं में एक बड़ा 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साउंड मूड लाइट के साथ बोस प्रीमियम 7-स्पीकर सिस्टम, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं। किआ सोनेट अत्याधुनिक UVO कनेक्टिविटी सूट से भी लैस होगा। सुरक्षा सुविधाओं में 6-एयरबैग, VSM (वीएसएम), ESC (ईएससी), ईबीडी के साथ एबीएस, पार्किंग असिस्ट, कॉर्नरिंग लैंप और HAC (एचएसी) शामिल हैं।
सॉनेट के लिए इंजन विकल्पों में 1.2-लीटर पेट्रोल शामिल है, जो 83 PS की पावर और 114 NM का टॉर्क देने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है। 1.5-लीटर डीजल यूनिट 100 PS की पावर और 240 NM का टॉर्क देता है और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिला है।
इसी डीजल यूनिट को 6 स्पीड AT के साथ 115 PS की पावर और 250 NM टॉर्क की पेशकश करने के लिए तैयार किया गया है। तीसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट है जो 120 PS की पावर और 172 NM का टॉर्क प्रदान करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) और 7-स्पीड DCT शामिल हैं। यह इंजन केवल जीटी लाइन के साथ उपलब्ध होगा।
इस तरह हम कह सकते हैं कि अगर आप किआ सोनेट के साथ ड्राइविंग का ज्यादा आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए जीटी लाइन टेक लाइन से बेहतर है। हालांकि हम इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते हैं कि आराम और सुविधा, सुरक्षा और कनेक्टिविटी के मामले में जीटी लाइन और टेक लाइन दोनों बिल्कुल समान हैं। हम उम्मीद करते हैं कि किआ सोनेट की कीमत 7.5 लाख से लेकर 12.50 लाख (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।