Kia Sonet के बेस मॉडल का दिखा इंटीरियर, मिलेगा डिजिटल स्पीडोमीटर

Upcoming kia sonet base model interior2

किआ सोनेट (Kia Sonet) के बेस वेरिएंट को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलेगा, लेकिन सभी ट्रिम्स में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्टैंडर्ड के रूप में होगा

किआ सोनेट (Kia Sonet) इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है और 7 अगस्त को भारत से इस एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू होना है। कंपनी इसी दिन से कार की बुकिंग भी शुरू कर सकती है और संभवतः सितम्बर में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने इस कार के कई टीजर और स्केच जारी किए हैं, जिससे इसके बारे में काफी कुछ पता चला है। इसी कड़ी में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक बार फिर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें इंटीरियर दिखा है।

दरअसल यह तस्वीर सोनेट के बेस ट्रिम का है, जिससे यह पता चला है कि सोनेट के बेस ट्रिम का इंटीरियर कैसा होगा। तस्वीर में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि इसके बेस वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है, दिलचस्प रूप से स्टीरियो सिस्टम टचस्क्रीन के समान फ्लोटिंग प्रकार के आवास का उपयोग करता है, जो कि एक दिलचस्प डिज़ाइन है।

हम सिस्टम के नीचे AC कंट्रोल के लिए डायल भी देख सकते हैं, जिसका अर्थ है कि इस वैरिएंट में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम नहीं होगा। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सभी ट्रिम्स में सेमी-डिजिटल होगा। हम तस्वीर में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल को भी देख सकते हैं और शायद यह ऑडियो नियंत्रण या क्रूज़ नियंत्रण के लिए है। इसलिए हमें यकीन नहीं है कि उत्पादन मॉडल में सभी ट्रिम्स में क्रूज़ नियंत्रण होगा, हालांकि यह निश्चित रूप से उच्च ट्रिम्स पर पेश किया जाएगा।

Kia Sonet अपने प्लेटफॉर्म को Hyundai Venue के साथ साझा करती है, और अपने इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों को भी इसके साथ साझा करेगी। पहला इंजन विकल्प 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर (5-स्पीड मैनुअल के साथ) होगा, दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल (6-स्पीड मैनुअल के साथ) होगा, और तीसरा एक 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल (6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT के साथ) होगा।

हालांकि अभी हम कीमत को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह सकते हैं लेकिन यह 7.9 लाख रूपए से लेकर 13 लाख रूपए के बीच हो सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport), महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और मारूति विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) से होगा।