किआ ने फरवरी 2022 में कैरेंस की बेचीं 5,000 से भी अधिक यूनिट

kia carens_-19

किआ कैरेंस को भारत में तीन इंजन विकल्पों के साथ बेचा जाता है और यह स्टैण्डर्ड के रूप में छह एयरबैग के साथ बहुत सारे फीचर्स से लैस है

किआ इंडिया ने पिछले महीनें ही भारत में अपनी कैरेंस को एमपीवी को लॉन्च किया है, जो खरीददारों के लिए 6-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में उपलब्ध है। इस एमपीवी को देश में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब तक इसे 19,000 यूनिट से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। फरवरी 2022 के पहले ही महीने में इसकी शानदार बिक्री ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

दरअसल किआ इंडिया ने फरवरी 2021 में कैरेंस की कुल 5,109 यूनिट की बिक्री की है, जो इस कार बाजार में मिली जबरदस्त प्रतिकिया को दर्शाता है। इस बिक्री के साथ यह एमपीवी सेल्टोस और सोनेट के बाद तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इसकी मदद से कंपनी ने फरवरी 2021 में कुल मिलाकर 18,121 यूनिट की बिक्री की है।

इसके मुकाबले किआ इंडिया ने फरवरी 2021 में भारत में कुल 16,702 यूनिट की बिक्री की थी, जो सालाना आधार पर 8.50 प्रतिशत की वृद्धि है। किआ कैरेंस पिछले महीने अपनी इस बिक्री के साथ मारूति सुजुकी एक्सएल6 को भी मात देने में कामयाब रही है। दरअसल फरवरी 2022 में एक्सएल6 की कुल 3,304 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कैरेंस से 1,805 यूनिट कम है।Maruti XL6वास्तव में किआ कैरेंस अपनी आक्रामक कीमत ब्रैकेट के साथ मारुति सुजुकी एर्टिगा, मारुति सुजुकी एक्सएल6, महिंद्रा मराज़ो, हुंडई अलकाजार और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से मुकाबला करती है। वास्तव में एक्सएल6 एर्टिगा का प्रीमियम वर्जन है, जो मध्य-पंक्ति कैप्टन सीट के साथ आती है। इसमें एर्टिगा के मुकाबले कुछ कॉस्टेमिक बदलाव भी दिए गए हैं।

किआ ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के अपने अनंतपुर प्लांट में उच्पादन की तीसरी पारी को शुरू किया है। इसलिए उम्मीद है कि इसकी प्रतीक्षा अवधि कम हो जाएगी और आने वाले आने वाले महीनों में कैरेंस की बिक्री की मात्रा और बढ़ने की उम्मीद है। किआ कैरेंस को देश में प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस के साथ 5 वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत 8.99 लाख रुपए से लेकर 16.19 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।kia carens_-20इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओं में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, यूवीओ कनेक्ट के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-पैन सनरूफ, रूफ-माउंटेड एसी वेंट, 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ड्राइव मोड, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट आदि हैं।

किआ कैरेंस को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140 पीएस की पावर/242 एनएम का टॉर्क), दूसरा 1.5-लीटर, डीजल (115 पीएस की पावर/250 एनएम का टॉर्क) और तीसरा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस की पावर/144 एनएम का टॉर्क) इंजन है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीसीटी शामिल है।