अप्रैल 2022 में किआ ने बेचीं 19,000 से भी ज्यादा कारें – सोनेट, सेल्टोस, कैरेंस, कार्निवल

kia carens

अप्रैल 2022 में किआ ने भारत कुल 19,019 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 16,111 यूनिट के मुकाबले 18 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि है

किआ इंडिया के लिए अप्रैल 2022 एक अच्छा महीना रहा है और कंपनी ने अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। पिछले महीने यानी अप्रैल 2022 में किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 19,019 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 16,111 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है।

हालाँकि मार्च 2022 में किआ इंडिया ने भारत में कुल मिलाकर 22,622 यूनिट की बिक्री की है, जो मासिक आधार पर 16 प्रतिशत की गिरावट है। पिछले महीने कंपनी की बिक्री की में सेल्टोस ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है, जिसकी 7,506 यूनिट बेची गई है। हालाँकि अप्रैल 2021 में इसकी 8,086 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो 7.17 फीसदी की गिरावट है।

वहीं हाल ही मे लॉन्च हुई किआ कैरेंस 5,754 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही, जो मार्च 2022 में बेची गई 7,008 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 17.89 फीसदी की गिरावट है। वहीं सोनेट की पिछले महीने कुल मिलाकर 5,404 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 7,724 यूनिट के मुकाबले 30 फीसदी की गिरावट है।2022 kia sonetवहीं 355 यूनिट की बिक्री के साथ कार्निवाल की बिक्री स्थिर रही, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 311 यूनिट के मुकाबले 17.94 फीसदी की वृद्धि है। बता दें कि इन दिनों किआ भारत में अपने उत्पाद लाइन-अप के बारे में रणनीतिक रही है। विकास चार्ट पर यूवी के पूर्वानुमान की मांग के साथ किआ ने इस संबंध में प्रभावशीलता को अनुकूलित किया है। यह उस रास्ते से संभव हुआ है जिसे हुंडई ने भारत में पहले ही पक्का कर दिया है।

इस अवसर पर किआ इंडिया के वीपी और हेड ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि किआ इंडिया ने 2022 में हर महीने औसतन 20,000 यूनिट्स की बिक्री की है और यह हमांरे लिए एक स्वस्थ वर्ष रहा है। इन दिनों वैश्विक मोटर वाहन उद्योग आपूर्ति श्रृंखला के संकट से जूझ रहा है। लेकिन हमें अपने वाहनों की भारी मांग मिल रही है और हम प्रतीक्षा अवधि को नियंत्रण में रखने के लिए अपने उत्पादन को लगातार अनुकूलित कर रहे हैं।kia seltos

उन्होंने कहा कि मांग के अनुरूप रहने के साथ किआ मोटर्स उत्पादन क्षमता बढ़ाने का इरादा रखती है, जो 2022 में भी प्रभावी रहेगा। बता दें कि भारत में किआ इंडिया भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 को जल्द लॉन्च करने के लिए तैयार है और 26 मई से इसकी बुकिंग शुरू होने वाली है। यह ईवी ई-जीएमपी पर आधारित है और शुरूआत में इसकी केवल 100 यूनिट्स की बिक्री की जाएगी।