Kia Motors ने जून 2020 में बेची Seltos और Carnival की 7,275 यूनिट

Kia Seltos_

किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारत में जून 2020 में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और किआ कार्निवाल (Kia Carnival) की 7,200 से भी ज्यादा यूनिट बेचने में सफल रही है और कारनिर्माताओं की लिस्ट में पांचवा स्थान प्राप्त करने में कामयाब रही

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने अगस्त 2019 में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के साथ भारत में धमाकेदार एन्ट्री की थी और यह मिड साइज की एसयूवी लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही। सेल्टोस की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसने सहयोगी ब्रांड हुंडई की क्रेटा को बिक्री लिस्ट में पीछे कर दिया था।

देखा जाए तो वर्तमान में भी किआ सेल्टोस का प्रमुख कंपटीटर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ही है और आने वाले दिनों में यह और बढ़ने वाली है, क्योंकि टॉप 10 की लिस्ट में नई क्रेटा जहां 7,207 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही, वहीं किआ सेल्टोस ने 7,114 यूनिट के मामूली अंतर से तीसरा स्थान बनाने में कामयाब रही।

देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के बीच जून 2020 में कारों की बिक्री काफी उत्साहजनक रही और मई-अप्रैल की तुलना में वृद्धि देखी गई, जिससे निर्माताओं में यह उम्मीद बढ़ी है कि आने दिनों में इसमें और भी बढ़ोत्तरी होगी। जून 2020 में किआ मोटर्स भी देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली लिस्ट में शामिल रही और इसने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई (Hyundai), टाटा (Tata) और महिंद्रा (Mahindra) के बाद पांचवा स्थान प्राप्त किया।

Kia Carnival

इस दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने पिछले महीने कुल मिलाकर 7,275 यूनिट की बिक्री दर्ज कीं, जिसमें सेल्टोस (Kia Seltos) की 7,114 यूनिट और किआ कार्निवाल (Kia Carnival) एमपीवी की 161 यूनिट की बिक्री हुई। किआ ने 2020 ऑटो एक्सपो में कार्निवाल को पेश किया था और इस प्रीमियम MPV को तीन वेरिएंट में बेचा जाता है। भारत में इस एमपीवी का मुकाबला अप्रत्यक्ष रूप से टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप-एंड वेरिएंट से है।

कार्निवाल 2.2-लीटर वाले चार सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो 200 पीएस की मैक्सिमम पावर और 440 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूज करती है। इस एमपीवी में आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है। दूसरी ओर सेल्टोस तीन इंजन ऑप्शन के साथ आता है जिसमे 1.5-लीटर c, 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल है।

सेल्टोस का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क डेवलप करती है और इसे 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। टर्बो पेट्रोल यूनिट 140 पीएस और 242 एनएम के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी आता है। इसी तरह 1.5-लीटर डीजल मोटर 115 पीएस और 250 एनएम के साथ स्टैंडर्ड रूप से 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक के साथ है।