किआ ने भारत में बेचीं 4 लाख कारें, 1 लाख यूनिट का किया निर्यात

kia Seltos Xline

किआ इंडिया ने भारत में केवल 2.5 साल में 4 लाख कारें बेचीं है और 1 लाख कारें विदेशी बाजारों में निर्यात की हैं

किआ इंडिया ने आज घोषणा की है कि उसने भारत में चार लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ इस कोरियाई ब्रांड ने आंध्र प्रदेश स्थित अपने अनंतपुर फैसिलिटी से पाँच लाख वाहनों को डिस्पैच पूरा कर लिया है। कंपनी ने सितंबर 2019 में सेल्टोस के साथ भारतीय बाजार में अपनी शुरूआत की थी।

किआ अनंतपुर प्लांट से 91 से अधिक देशों में निर्यात करती है और अब तक यहाँ से एक लाख यूनिट का निर्यात किया जा चुका है। इस तरह यह कार निर्माता 2021 में 25 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ देश का प्रमुख यूवी निर्यातक भी बन गया है। किआ इंडिया ने भारत में यह उपलब्धि केवल 2.5 साल में हासिल की है। वर्तमान में यह कंपनी देश में सेल्टोस मिड साइज एसयूवी, सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी, कैरेंस एमपीवी और कार्निवल लक्जरी एमपीवी सहित चार मॉडलों की बिक्री करती है और सभी को अपने सेगमेंट में भारत में शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

इस उपलब्धि को लेकर किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ Tae-Jin Park ने कहा कि भारत में अपनी स्थापना के बाद से केवल 2.5 साल में हमने अपने अभूतपूर्व उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से अपने खरीददारों को शानदार मूल्य प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है और हम इसमें सफल रहे हैं। इसके लिए हम अपने खरीददारों को धन्यवाद देते हैं।kia 5 lakh salesउन्होंने कहा कि हमने हाल ही में भारत में अपना चौथा उत्पाद कैरेंस को लॉन्च किया है, जो मेड इन इंडिया और मेड फॉर-द-वर्ल्ड की हमारी रणनीति का हिस्सा है। 4 लाख भारतीय परिवारों के साथ हम अपने अगले मील के पत्थर को बहुत तेज गति से हासिल करने के लिए आश्वस्त हैं, जो नए मानक तैयार करेंगे और देश में हमारी विकास यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। बता दें कि किआ कैरेंस को भारत में अब तक 19,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है, जो कि एक तीन-पंक्ति वाला वाहन है और एमपीवी व एसयूवी का मिश्रण है।

कंपनी इसे एक मनोरंजक वाहन के रूप में संदर्भित करती है। इस नए मॉडल को 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के साथ तीन इंजन विकल्पों में पेश किया गया है। किआ कैरेंस के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 4,540 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी, लम्बाई 1,708 मिमी और व्हीलबेस 2,780 मिमी का है। किआ का दावा है कि कैरेंस पेट्रोल इंजन के साथ 16.5 किमी प्रति लीटर और डीजल इंजन के साथ लगभग 21.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।kia carens_-23किआ कैरेंस को फीचर्स के रूप में ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो और UVO कनेक्ट के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आठ-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, रूफ माउंटेड एसी वेंट्स, सनरूफ, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, वॉयस कमांड, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा,  आदि मिलते हैं।