किआ ने पिछले महीनें 35.8 फीसदी की वृद्धि के साथ बेचीं 24,600 कारें – सोनेट, कैरेंस, सेल्टोस

kia sonet-2
Pic Source: Ani Shendre

किआ सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी फरवरी 2023 के महीने में 9,836 यूनिट के साथ पोर्टफोलियो में सेल्टोस और कैरेंस से आगे रही है

किआ इंडिया ने जनवरी 2023 के महीने में अपनी उच्चतम मासिक बिक्री दर्ज की और इसके बाद नए साल के दूसरे महीने में 24,600 यूनिट की बिक्री की है। जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में कुल 18,121 यूनिट के मुकबले सालाना आधार पर 35.8 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है। वहीं जनवरी 2023 में कंपनी ने 28,634 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 14 फीसदी की गिरावट है।

किआ सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान 6,154 यूनिट की तुलना में पिछले महीनें 9,836 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 59.8 फीसदी की वृद्धि है। सेल्टोस मिडसाइज एसयूवी अक्सर बिक्री के मामले में अपने सेगमेंट में खुद को दूसरे स्थान पर पाती है और पिछले महीने इसकी 8,012 यूनिट की बिक्री हुई है। जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 6,575 यूनिट के मुकाबले साल-दर-साल 21.85 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं किआ कैरेंस की फरवरी 2023 के महीने में कुल 6,248 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान इसकी 5,109 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 22.9 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं कार्निवल प्रीमियम एमपीवी ने फरवरी 2022 में 283 यूनिट की तुलना में पिछले महीने 504 यूनिट की बिक्री की है, जिसमें साल-दर-साल 78.9 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि हुई है।

kia carens-11
Pic Source: Prashant Chavan

किआ ने अब तक भारत में कैरेंस एमपीवी की 76,904 यूनिट बेचीं हैं, क्योंकि यह प्रभावशाली रूप से हर महीने 6,000 यूनिट के करीब है। 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश की गई कैरेंस की पिछले साल 62,756 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई थी और यह टॉप 10 7-सीटर कार में से एक थी।

पिछले महीने की बिक्री के बारे में किआ इंडिया के बिक्री और विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, “हमारे सम्मानित ग्राहकों से निरंतर समर्थन के साथ, किआ ने फरवरी के महीने में एक और सफल बिक्री दर्ज की है। उद्योग की 10% की वृद्धि के मुकाबले 35.8% की वृद्धि हासिल करना भारतीय उपभोक्ताओं के ब्रांड के लिए प्यार और विश्वास को दर्शाता है। ग्राहकों को खुश करने के हमारे निरंतर प्रयास हमारे उत्पाद की पेशकशों में हर महीने हमारी बिक्री के आंकड़ों में दिखाई देते हैं। किआ इंडिया ऐसे उत्पादों को विकसित करने के लिए जाना जाता है जो अपने सेगमेंट और उद्योग में बेंचमार्क बनाते हैं और कैरेंस एक और उदाहरण है।

Kia seltos-6
Picture credit – Bhavesh malvankar

अगस्त 2019 में बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से किआ ने 6.75 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री दर्ज की हैं और 1.9 लाख से अधिक यूनिट को 95 देशों में निर्यात किया है। यह लगातार मासिक आधार पर भारत के शीर्ष 5 कार निर्माताओं में शामिल रहा है।