Kia Motors ने मई 2020 में बेची Seltos की 1,611 यूनिट और Carnival की 50 यूनिट

Kia Carnival

हाल ही में किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के अपडेट वर्जन को लॉन्च किया है, जिसका हर ट्रिम अब ज्यादा फीचर्स के साथ है

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) भारतीय ऑटोमोटिव बाजार के सबसे नए खिलाड़ियों में से एक है और c के मामले में मील का पत्थर स्थापित करते हुए कई स्थापित कंपनियों को पछाड़ा है। हालांकि सभी कंपनियों के साथ इस कंपनी के लिए अप्रैल 2020 का महीना निराशा भरा रहा, लेकिन मई 2020 में किआ मोटर्स (Kia Motors) ने 1,661 यूनिट की बिक्री करके अपने परफार्मेंस में सुधार किया है।

हालांकि ये आकड़े कुछ खास नहीं हैं, क्योंकि कंपनी ने हर महीनें औसतन किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की 10 हजार यूनिट की बिक्री की है, लेकिन अन्य कार निर्माताओं के मुकाबले देखें तो ये आकड़े खराब भी नहीं है। कंपनी ने मई 2020 में किआ सेल्टोस की 1611 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि प्रीमियम एमपीवी किआ कार्निवल (Kia Carnival) की 50 यूनिट बिकी है।

ध्यान देने वाली बात ये भी है कि जहां मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई (Hyundai) जैसी प्रमुख कंपनियां अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट और फाइनेंस स्कीम की पेशकश कर रही हैं, वहीं किआ मोटर्स (Kia Motors) ने किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि कंपनी के दोनों मॉडल को भारत में ग्राहकों का शानदार फीडबैक मिला है।

Kia Seltos

 

हालाँकि हाल ही में हुंडई ने नई जेनरेशन की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को पेश किया है, जो प्रमुख रूप से किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के मुकाबले है और इसके लिए किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors) थोड़ा चिंतित भी थी, लेकिन इसके जवाब में किआ ने भी हाल ही में सेल्टोस को अपग्रेड करके लॉन्च कर दिया है। अब इसमें 18 नए फीचर्स को जोड़ा गया है और साथ में  कीमत भी 25,000 रुपए तक बढ़ा दी गयी है। सेल्टोस की कीमत अब 9.89 लाख रुपये से 17.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

किआ ने सेल्टोस (Seltos) के बेस ट्रिम्स में भी नए फीचर्स का एक नया सेट जोड़ा है और कार की लाइनअप में एक नए ऑरेंज-व्हाइट टू-टोन एक्सटीरियर पेंट शेड को पेश किया है। इसके नए फीचर्स में यूएसबी पोर्ट और सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने GTK 1.4 T-GDI मैनुअल और GTX 1.4 T-GDI ऑटोमेटिक वेरिएंट को बंद कर दिया है।