सितम्बर 2020 में Kia की बिक्री के आंकड़े – Sonet, Seltos और Carnival

Kia Cars India

सितंबर 2020 में हाल ही में लॉन्च किए गए सोनेट के कारण किआ कार निर्माताओं की लिस्ट में चौथे स्थान पर रही

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने करीब दो हफ्ते पहले घरेलू बाजार में सोनेट को पेश किया था। कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग पहले दिन से ही बढ़ती चली गई और पांच-सीटों वाली इस कार ने बिक्री चार्ट में एक मजबूत प्रभाव बनाने की ओर बेहतर काम काम किया है। हाईली एन्टिसिपेटेड मॉडल ने केवल बारह दिनों में 9,266 यूनिट कीं बिक्री की और यह अपने सेगमेंट में टॉप पर रही।

सब-फॉर-मीटर एसयूवी स्पेस भारत में सबसे ज्यादा प्रतियोगिता वाली कारों में से एक है और अपने पहले महीने की बिक्री टेबल में टॉप पर पहुंचना अपने आप में एक उपलब्धि है। सोनेट के बुकिंग का आंकड़ा 35,000 यूनिट से अधिक हो गया हैं और इस गाड़ी की डिलीवरी पर काम तेजी से चल रहा है। किआ के अनुसार खरीददारों के बीच हाई-एंड मॉडल सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

सितंबर 2020 में, सोनेट ने दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख को 147.2 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज करने में भरपूर मदद की है।किआ ने सितम्बर 2020 में 18,676 यूनिट की बिक्री की जो की पिछले साल 2019 में इसी महीने के दौरान 7,554 यूनिट थी। पिछले साल की तुलना में 3.4 प्रतिशत के मुकाबले अब बाजार में कुल हिस्सेदारी 6.4 प्रतिशत है।

kia seltos studio shots-1-3

Kia Cars September 2020 Sales September 2019 Sales
1. Sonet 9,266     –
2. Seltos 9,079 7,754
3. Carnival 331     –

किआ, महिंद्रा (Mahindra), होंडा (Honda) रेनो (Renault) और टोयोटा (Toyota) से आगे चौथे स्थान पर रही है और यह आने वाले महीनों में उस स्थिति को बनाए रखने के लिए तैयार है। सेल्टोस मिड-साइज़ एसयूवी की 9,079 युनिट की बिक्री हुई है और यह हुंडई क्रेटा के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।

वहीं किआ कार्निवल को तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है, प्रीमियम एमपीवी ने फरवरी 2020 में ऑटो एक्सपो में घरेलू शुरुआत की थी। इसकी पिछले महीने 331 यूनिट की बिक्री हुई है। किआ का वर्तमान प्रमुख उत्पाद 2.2-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन से लैस है, जो 200 पीएस की power और 440 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है, और यह आठ-स्पीड स्वचालित ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है।

kia-carnival-review-gaadiwaadi-1

किआ सोनेट को 1.2-लीटर नैचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। वहीं किआ सेल्टोस 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट से लैस है।