किआ सेल्टोस को फेसलिफ्ट अवतार के साथ मिलेंगे कई नए फीचर्स

kia seltos facelift-9

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव के साथ साथ कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे, हालांकि इंजन विकल्प में बदलाव की उम्मीद नहीं है

लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी किआ ने कुछ महीने पहले ही सेल्टोस के अपडेटेड वर्जन को विदेशी बाजारों में पेश किया है और निकट भविष्य में इसे भारत में भी पेश किया जाएगा। खबरों की मानें तो इस मिडसाइज एसयूवी के इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक या 2023 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

कंपनी यह अपडेट प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले अपनी मजबूत दावेदारी को ध्यान में रखते हुए कर रही है। नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट मौजूदा मॉडल से खुद को अलग करने के लिए कई उल्लेखनीय एक्सटीरियर अपडेट के साथ आती है। फ्रंट में इसमें अपग्रेड एलईडी हेडलाइट क्लस्टर और नए डिज़ाइन वाला एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स है, जो ग्रिल सेक्शन में फैली हुई है।

इसमें नए डिज़ाइन वाला फ्रंट बम्पर आदि भी शामिल है, हालाँकि कार का एलईडी फॉग लाइट्स का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में आपको नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील, किआ का नया लोगो, स्लीकर एलईडी टेललाइट्स है। इसमें फेसलिफ़्टेड वेन्यू की तरह एल-आकार का एलईडी सिग्नेचर और फॉक्स स्किड प्लेट के साथ एक अपडेटेड रियर बम्पर है, जो कि इसे फ्रेश लुक देने का कार्य करता है।

kia seltos facelift-11किआ सेल्टोस का ओवरआल रेसियो मौजूदा मॉडल के समान है और इंटीरियर में एक नई घुमावदार स्क्रीन है, जो कि ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की तरह प्रतीत होती है। इसे नए कनेक्टिविटी विकल्प के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है, जबकि एसी कंट्रोल के लिए नए स्विच भी हैं।

इसे इस बार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक भी मिलेगी। साथ ही यह छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, पावर्ड सीट से लैस होगी। कुल मिलाकर नई किआ सेल्टोस पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर होगी और इसे भी हाल ही में पेश की गई 2022 हुंडई वेन्यू की तरह ट्रीटमेंट मिलने की उम्मीद है।

kia seltos facelift-6हालाँकि किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है और इसे मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड एमटी, छह-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीसीटी शामिल है।