Kia Seltos बनाम 2020 Hyundai Creta – जानें प्रमुख अंतर और कीमत

2020 Hyundai Creta vs Kia Seltos3

भारत में इस वक्त किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) सबसे ज्यादा बिकने वाली दो एसयूवी है और ये दोनों कारें एक-दूसरे की प्रमुख कॉम्पिटेटर हैं

पहले जेनरेशन की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की लीडर थी, लेकिन साल 2019 में सहयोगी ब्रांड किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के आगमन के बाद क्रेटा को पहला बड़ा कॉम्पिटेटर मिला। सेल्टोस मार्केट में एन्ट्री करने के बाद ही सफल प्रोडक्ट बनकर उभरी और अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार बनी। लिहाजा हुंडई ने सेल्टोस से मिल रही चुनौती और मार्केट में आए अन्य नए कॉम्पिटेटर को देखते हुए हुंडई क्रेटा को अपग्रेड करने का फैसला किया और मार्च 2020 में क्रेटा के दूसरे जेनरेशन को लॉन्च किया।

जहां लॉन्च होने के बाद ही नई जेनरेशन क्रेटा को जबरदस्त फीडबैक मिला और बिक्री 6 हजार यूनिट के पार हो गई। हालांकि देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण अप्रैल 2020 में सभी वाहनों की बिक्री जीरो रही, लेकिन मई में (3,212 यूनिट) और जून में (7,207 यूनिट) क्रेटा ने जबरदस्त वापसी की। क्रेटा मई में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी जबकि जून में अपने सेगमेंट में पहले स्थान पर रही और ऑल्टो के बाद देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी।

2020 Hyundai Creta vs Kia Seltos1

हालांकि किआ सेल्टोस की बिक्री भी जून में शानदार रही और क्रेटा से कुछ कम यूनिट (7,114 यूनिट) से ही पीछे रहकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। आपको बतातें चलें कि सेल्टोस और क्रेटा एक ही प्लेटफार्म पर डेवलप की गई हैं और दोनों एसयूवी को समान पावरट्रेन प्राप्त हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों कारों में कुछ अंतर हैं, जो इन्हें एक दूसरे से अलग करती हैं। हम इस लेख में इन दोनों कारों के इन्हीं अंतर को बताने जा रहे हैः

1. Design (डिज़ाइन)

डिजाइन के मामले में किआ सेल्टोस एक उचित एसयूवी दिखती है और इसके सभी रेसियो सही लगते हैं। फ्रंट में कार को पतले एलईडी हेडलैम्प्स के साथ टाइगर नोज़ ग्रिल मिली है और टर्न इंडिकेटर्स को हेडलैम्प्स के नीचे रखा गया है, जबकि फॉग लैंप्स वर्टिकली स्टैक्ड हैं। सेल्टोस के रियर में रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स हैं जो क्रोम लोगो के साथ जुड़ी हुई है। कार को एक फॉक्स स्किड प्लेट भी मिलती है, साथ ही रियर बम्पर के नीचे क्रोम स्ट्रिप भी है।

दूसरी ओर हुंडई क्रेटा को स्पोर्टीनेस डिज़ाइन लैंग्वेज मिलती है। क्रेटा को फ्रंट में बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल मिली है। साथ ही एलईडी डीआरएलएस के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प्स हैं। चौकोर व्हील आर्चीज इसे मस्क्यूलर लुक देते हैं और अलॉय व्हील काफी शानदार है। टू-पीस डिज़ाइन के हेडलैम्प को टेल लैम्प्स तक ले जाया गया है।

2020 Hyundai Creta vs Kia Seltos2

क्रेटा को बूट लिड के बीच में एक बड़ी एलईडी ब्रेक लाइट मिलती है और क्रेटा बैजिंग नीचे रखी गई है। सेल्टोस के फाक्स ड्यूल एग्जास्ट के विपरीत क्रेटा का टर्बो वेरिएंट ट्विन एग्जास्ट के साथ आता है, जबकि सेल्टोस की ट्रेडिशनल डिजाइन के विपरीत हुंडई क्रेटा बोल्ड स्टाइल वाली कार है। इस तरह आप इन दोनों कारों की डिजाइन को चाहें नफरत करें या प्यार लेकिन इन्हें अनदेखा नहीं कर सकते हैं।

2. Dimension (डाइमेंशन)

डाइमेंशन की बात करें तो किआ सेल्टोस की लंबाई 4315 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी, ऊंचाई 1620 मिमी और 2610 मिमी का व्हीलबेस है। इसके विपरीत हुंडई क्रेटा 4300 मिमी लंबी, 1790 मिमी चौड़ी और 1635 मिमी ऊंची है। दोनों कारों का व्हीलबेस बराबर है, जबकि सेल्टोस क्रेटा से 15 मिमी लंबी और 10 मिमी चौड़ी है। दोनों एसयूवी का बूटस्पेस 433 लीटर है।

Dimensions Kia Seltos Hyundai Creta
Length 4315 mm 4300 mm
Width 1800 mm 1790 mm
Height 1620 mm 1635 mm
Wheelbase 2610 mm 2610 mm

2020 Hyundai Creta7

3. Features (फीचर्स)

हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस में कई समानताएं हैं, लेकिन कुछ ऐसे एलिमेंट हैं, जो एक दूसरे को अलग करते हैं। क्रेटा में मल्टी-कलर एंबियंट लाइटिंग, ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर, हेड अप डिस्प्ले, फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ-साथ 360-डिग्री कैमरा नहीं है, लेकिन सेल्टोस ये सभी फीचर्स से लैस है।

2020 Hyundai Creta6

हालांकि क्रेटा पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स से इस कमी को पूरा करती है। इसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड फंक्शन, पैडल शिफ्टर्स (केवल डीसीटी), मैन्युअल ट्रिम्स के लिए रिमोट इंजन स्टार्ट, पड्डल लैंप के साथ वेलकम फंक्शन और रियर हेडरेस्ट cushions हैं। जबकि सेल्टोस क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम और एयर प्यूरीफायर के साथ आता है, लेकिन हुंडई यहां एक कदम और आगे हैं और क्रेटा को वन-टच क्रूज़ कंट्रोल के साथ-साथ टच-इनेबल ऑटोमेटिक प्यूरीफायर मिला है।

4. Price  (कीमत)

1) 1.5 लीटर MPi पेट्रोल (115 PS/144 Nm)

2020 Hyundai Creta5

किआ सेल्टोस के HT लाइन पेट्रोल वेरिएंट को 9.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाता है और इसकी कीमत 14.34 लाख रुपये तक जाती है। दूसरी ओर क्रेटा 1.5 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होता है, और टॉप-एंड आईवीटी ऑटो एडिशन 16.15 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Kia Seltos Hyundai Creta
HTE MT – Rs 9.89 lakh EX MT – Rs 9.99 lakh
HTK MT – Rs 10.49 lakh S MT – Rs 11.72 lakh
HTK+ MT – Rs 11.59 lakh SX MT – Rs 13.46 lakh
HTX MT – Rs 13.34 lakh SX IVT – Rs 14.94 lakh
HTX IVT – Rs 14.34 lakh SX(O) IVT – Rs 16.15 lakh

2) 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल (115 PS/250 Nm)

सेल्टोस के डीज़ल वेरिएंट की कीमत 10.34 लाख रूपए से 17.34 लाख रूपए के बीच है, जबकि Hyundai Creta डीज़ल की कीमत 9.99 लाख से रूपए से लेकर 17.20 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है।

kia seltos studio shots-1-2

Kia Seltos Hyundai Creta
HTE MT – Rs 10.34 lakh E MT – Rs 9.99 lakh
HTK MT – Rs 11.69 lakh EX MT – Rs 11.49 lakh
HTK+ MT – Rs 12.69 lakh S MT – Rs 12.77 lakh
HTK+ AT – Rs 13.69 lakh SX MT – Rs 14.51 lakh
HTX MT – Rs 14.44 lakh SX(O) MT – Rs 15.79 lakh
HTX+ MT – Rs 15.49 lakh SX AT – Rs 15.99 lakh
HTX+ AT – Rs 16.49 lakh SX(O) AT – Rs 17.20 lakh
GTX+ AT – Rs 17.34 lakh

3) 1.4 लीटर TGDi टर्बो पेट्रोल (140 PS/242 Nm)

1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन क्रेटा में SX और SX (O) दो ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 16.16 लाख रुपये और 17.20 लाख रुपये है। दोनों ही वेरिएंट 7-स्पीड डीसीटी ऑटो गियरबॉक्स के साथ है, जबकि किआ 1.4-लीटर टी-जीडीआई इंजन 6 स्पीड MT के साथ भी उपलब्ध है।

2020 Hyundai Creta vs Kia Seltos4

Kia Seltos Hyundai Creta
GTX MT – Rs 15.54 lakh SX DCT – Rs 16.16 lakh
GTX+ MT – Rs 16.39 lakh SX(O) DCT – Rs 17.20 lakh
GTX+ DCT – Rs 17.34 lakh

किआ सेल्टोस जीटी लाइन टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 15.54 लाख रूपए से लेकर 17.34 लाख रूपए तक है।