Kia Seltos को मिलेगा नया लोगो और पैनोरेमिक Sunroof? 27 अप्रैल को होगी लॉन्च

Kia Seltos

भारत में किआ सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, निसान किक्स और रेनो डस्टर जैसी कारों से है

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने भारत में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को अगस्त 2019 में लॉन्च किया था और यह मिड साइज एसयूवी अपने सेगमेंट की एक सफल कार बनकर उभरी। इस कार ने कंपनी को देश में पहचान दिलाने में कामयाब रही, जबकि अच्छी मासिक बिक्री भी दर्ज की, जो कि अब तक जारी है। भारत में सेल्टोस अब भी अपने सहयोगी ब्रांड हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के बाद देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है।

ऐसा प्रतीत होता है कि अब यह कोरियाई कार निर्माता कंपनी सेल्टोस को एक बड़ा अपग्रेड देने जा रही है। दरअसल किआ मोटर्स ने मीडिया को 27 अप्रैल के लिए एक इन्वीटेशन दिया है, जिसका शीर्षक ‘Something big coming up’ है, जिसका अर्थ है कि आगामी 27 अप्रैल को किआ अपने इस कार में किए गए किसी बड़े अपग्रेड का खुलासा कर सकती है।

माना जा रहा है कि किआ मोटर्स अपग्रेड सेल्टोस पर अपना नया लोगो शुरू कर सकती हैं, जबकि नए लोगो के अलावा सेल्टोस को एक नया एडिशन भी प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा कार में कुछ फीचर अपग्रेड भी हो सकते हैं, क्योंकि पिछले एक साल में सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है और दूसरे जेनरेशन की हुंडई क्रेटा ने सेल्टोस से इसके नम्बर 1 के ताज को छीन लिया है।

Kia Seltos

इस सेगमेंट में फॉक्सवैगन ग्रूप (Volkswagen Group) की आगामी स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) और फॉक्सवैगन Taigun (Volkswagen Taigun) के रूप में दो नई एंट्री हो रही है। ऐसे में किआ सेल्टोस को अपडेट करने का सही समय हो सकता है, जबकि सनरूफ की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सेल्टोस के लिए एक पैनोरेमिक यूनिट शुरुआत कर सकती है।

बता दें कि अब तक किआ एसयूवी को एक छोटी इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलती है, जबकि इसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंडई क्रेटा को एक बड़ी पैनोरेमिक यूनिट मिलती है। अपडेट के साथ कार के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में कोई परिवर्तन नहीं होने की उम्मीद है और यह पहले की तरह अपने इंजन ऑप्शन और ट्रांसमिशन के साथ भारतीय खरीददारों के लिए उपलब्ध होती रहेगी।

kia-seltos-studio-shots-2

किआ वर्तमान में सेल्टोस को 1.5 लीटर चार-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन के साथ पेश करती है जो कि 115 पीएस की अधिकतम पावर और 144 एनएम के पीक टॉर्क को जेनरेट करती है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर 4-पॉट ऑयल बर्नर 115 पीएस की पावर और 250 एनएम के लिए रेट की गई है। इसी तरह तीसरा इंजन विकल्प 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन को स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन द्वारा कंट्रोल किया जाता है, जबकि 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन को वैकल्पिक आईवीटी ऑटो मिलता है। 1.5-लीटर डीजल मिल वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटो और टर्बो के साथ है, जबकि 7-स्पीड DCT के साथ पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। वर्तमान में सेल्टोस की कीमत 9.89 लाख रुपये से लेकर 17.45 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रूपए तक है। अपडेट कार की कीमत में मामूली वृद्धि हो सकती है।