Kia Seltos की बिक्री का आंकड़ा हुआ एक लाख यूनिट के पार

Kia Seltos_

किआ सेल्टोस को पावर देने के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है

किआ मोटर्स इंडिया लिमिटेड (Kia Motors India Limited) ने अगस्त 2019 में अपनी प्रमुख एसयूवी किआ सेल्टोस को भारत में लॉन्च किया था। शुरूआत में यह मिड साइज की एसयूवी अपने सहयोगी ब्रांड हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को बिक्री चार्ट में हराने में कामयाब रहती है लेकिन लेकिन नई जेनेरशन मॉडल के आने के बाद से निश्चित रूप से मार्च 2020 से दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ा दिया है। किआ मोटर्स ने भारत में केवल एक साल में इस एसयूवी की 1 लाख यूनिट को बेचने में कामयाब रही है।

आपको बता दें कि सेल्टोस ने हर महीने लगातार अच्छी बिक्री दर्ज कर रही है और 2020 के शुरुआती तीन महीनों में देश में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी थी। पिछले वित्त वर्ष के अंत तक इसकी कुल बिक्री 82,000 यूनिट पहुंच गई थी। भारतीय बाजार में 12 महीनों में सेल्टोस की बिक्री का आंकड़ा 1,08,000 यूनिट हो गया है।

भारत में सेल्टोस के सफल होने का सबसे बड़ा कारण इसकी आकर्षक कीमत सीमा, किआ की वैश्विक डिजाइन भाषा, फीचर-लोडेड इंटीरियर और दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन से लैस होना है। सेल्टोस प्रीमियम इक्वीपमेंट से भरी हुई है। टाइगर-नोज़ फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एलईडी फॉग लैंप इसे शानदार लुक देते हैं।

Kia Seltos

सेल्टोस के अन्य फीचर्स में एलईडी टेल लाइट, ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप, आठ-इंच हेड अप डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, किआ UV0 कनेक्ट, इको-कोटिंग, आठ-स्पीकर के साथ बोस साउंड सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ माउंटेड कंट्रोल, एंबिएंट मूड लाइटिंग, वेंटीलेटेड पावर्ड सीट आदि है।

इस एसयूवी को 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और एक 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर के साथ पेश किया गया है। साल 2019 में सेल्टोस की कुल बिक्री का 45 फीसदी से ज्यादा 1.5-लीटर डीजल मॉडल के लिए था, जबकि टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट ने अभी बिक्री के बेहतर आकड़े दर्ज किए हैं। टी-जीडीआई मोटर 140 पीएस का अधिकतम पावर और 242 एनएम का पीक टॉर्क देता है।

kia seltos studio shots-4

ये तीन इंजन भारत में लागू हुए नए बीएस6 मानकों के अनुरूप हैं और स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए है। दूसरी ओर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन 1.4-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल में 7-स्पीड डीसीटी, 1.5-लीटर पेट्रोल में 6-स्पीड सीवीटी और 1.5-लीटर वीजीटी डीजल में ऑटोमेटिक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर है।