Kia Seltos Gravity ट्रिम से हटा पर्दा, मिले नए अलॉय व्हील और फ्रंट ग्रिल

Kia-Seltos

किआ सेल्टोस (Kia Seltos) का ग्रेविटी (Gravity) मॉडल इंडियन-स्पेक मॉडल के विपरीत 1.6-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन द्वारा संचालित होगा

किआ मोटर्स (Kia Motors) ने किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को अपने होम मार्केट में मिडलाइफ अपडेट दिया है, जिसके तहत नई सेफ्टी सुविधाओं के अलावा, सेल्टोस को अब एक नया टॉप-ऑफ़-द-लाइन एडिशन मिला है, जिसे ग्रेविटी (Kia Seltos Gravity) का नाम दिया गया है। किआ सेल्टोस ग्रेविटी में रेग्यूलर मॉडल के विपरीत बहुत सारे कॉस्मेटिक बदलाव मिले हैं।

इस SUV के फ्रंट-एंड में 3 डी एलिमेंट्स के साथ ग्रिल के लिए नया डिज़ाइन तैयार किया गया है। डोर्स के लिए क्रोम के चारों ओर भी एक नया पैटर्न है। ORVM को सिल्वर डोर गार्निश के साथ मैच करने वाले सिल्वर पेंट किया गया है और 18 इंच के अलॉय व्हील्स में 7-स्पोक है, जिसमें डायमंड-कट फिनिश है।

कोरिया में रेग्यूलर किआ सेल्टोस के केबिन का डिज़ाइन एक ही है। हालांकि यह भारतीय मॉडल से काफी अलग है। कार में इन्फोटेनमेंट स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए हाउसिंग के साथ डैशबोर्ड का डिज़ाइन भी अलग है। सेल्टोस के टॉप-ट्रिम होने के नाते ग्रेविटी को कई आल न्यू प्रीमियम फ़ीचर मिले हैं।

Kia Seltos Gravity interior

कार के नए फीचर्स में एंबियंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड और ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड के रूप में पेश की जाती है, जो यूवीओ स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से यूजर्स को कई कार्यों की अनुमति देता है।

जैसा कि पहले कहा गया है कि कार को नए सेफ्टी फीचर्स भी मिले हैं, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, ऑटो डिपर और रिमोट इंजन स्टार्ट विद की फोब अब सेल्टोस की पूरी रेंज के साथ स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया गया है। कोरिया-स्पेक सेल्टोस, इंडियन मॉडल की तुलना में अलग-अलग पावरप्लांट ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

Kia Seltos Gravity front grille

कोरिया में सेल्टोस के साथ दो इंजन ऑप्शन हैं। पहला 1.6-लीटर वाला इनलाइन -4, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 177 PS और 265 mm का प्रोडक्शन करने में सक्षम है, जबकि दूसरा 1.6-लीटर वाला इनलाइन -4, टर्बोचार्ज्ड डीजल मिल है, जो 136 पीएस और 320 एनएम का टॉर्क डेवलप करता है। दोनों इंजन स्टैंडर्ड के रूप में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। यहां कोई मैनुअल गियरबॉक्स नहीं है।

किआ सोल्टोल में ग्राहकों के पास हाई एंड वेरिएंट पर ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन चुनने का विकल्प हैं, जिसमें सेल्टोस ग्रेविटी भी शामिल है। अगर हम भारत में ‘ग्रेविटी ट्रिम’ के लॉन्च की बात करें तो फिलहाल ऐसी कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में कुछ ट्रिम ऑप्शन को हटाते हुए सेल्टोस लाइन को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया था।