भारत में Kia Seltos Gravity Edition का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च

Kia-Seltos-Gravity-front-three-quarter

किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन एक्सटेरियर में नई क्रोम ग्रिल, 18-इंच ड्यूल-टोन व्हील्स और ग्रे इंटीरियर थीम मिल सकता है

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने अपने एक नए प्रोडक्ट के टीजर को जारी किया है, जो कि कंपनी के लोकप्रिय एसयूवी किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के एक स्पेशल एडिशन की ओर इशारा करता है। यह मिड साइज एसयूवी अगस्त 2019 से भारत में बिक्री पर है और कंपनी के लिए बेहतर बिक्री करती है, जिसमें इसके शानदार फीचर्स, दमदार लुक सबसे अहम भूमिका अदा करते हैं।

हालांकि भारत में दूसरे जेनरेशन की क्रेटा के बाद इसकी बिक्री में गिरावट आई है, लेकिन यह अब भी अपने सेगमेंट की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। लिहाजा कंपनी अपनी इस एसय़ूवी के लिए नए सिरे से रणनीति बना रही है और संभव है इसके एक नए एडिशन को पेश कर सकती है, जिसके लिए हाल ही में एक टीजर को जारी किया गया है।

यह टीजर कार के बारे में एक नया विचार देता है। इस टीज़र में एक किताब और एक सेब को दिखाया गया है, जो कि (ग्रेविटेशन) गुरुत्वाकर्षण के नियम की ओर इशारा करता है। पिछले साल साउथ कोरिया में ग्रेविटी एडिशन (Kia Seltos Gravity Edition) को पेश किया गया था। यह एडिशन कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ आता है और इसे कुछ विजुअल हाइलाइट भी मिलते हैं।

साउथ कोरिया में इसक कार को क्रोम फ्रंट ग्रिल, ड्यूल टोन 18-इंच की मशीन व्हील्स, सिल्वर ओआरवीएम, डोर गार्निश और रियर स्किड प्लेट मिलते हैं, जबकि इसे बड़ी MID, UVO के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, एंबिएंट लाइट, बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और ग्रे कलर थीम आदि मिलता है।

किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन एसयूवी का टॉप वेरिएंट हो सकता है और इसे 27 अप्रैल, 2021 को बिक्री के लिए उतारा जा सकता है। अपडेट की गई किआ सेल्टोस को मामूली बाहरी अपडेट मिल सकते हैं जिसमें नया किआ लोगो, नए डिज़ाइन किए गए 17-इंच के अलॉय व्हील और शायद नए पेंट स्कीम भी मिल सकता है।

Kia Seltos Gravity interior

वर्तमान में सेल्टोस को एक छोटे सनरूफ के साथ खरीदा जा सकता है लेकिन अपडेट किए गए एडिशन में हुंडई क्रेटा की तरह पैनोरेमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है। हालांकि पावरट्रेन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन 1.5-लीटर पेट्रोल (115PS और 144 Nm), 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 PS और 250 Nm) और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल (140 PS और 242 Nm) द्वारा संचालित किया जाएगा।