
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में फीचर्स के साथ-साथ यांत्रिक रूप से भी मौजूदा मॉडल की तुलना में कई अतिरिक्त सुविधाएं होंगी
फेसलिफ्टेड किआ सेल्टोस का लॉन्च करीब है और कंपनी 4 जुलाई को आधिकारिक रूप से इसे पेश करने वाली है। लॉन्च होने के बाद इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को आखिरकार चार साल में सबसे बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। इसकी बाहरी स्टाइलिंग हाल ही में लीक हुई थी और हमने कुछ तस्वीरों के जरिये इसका इंटीरियर भी देखने को मिला है। अपने इस लेख में हम बताने वाले हैं कि किआ सेल्टोस में वो 5 कौन से नए बदलाव होंगे, जिनके बाद ये कार काफी एडवांस हो जाएगी।
1. पैनोरैमिक सनरूफ
किआ सेल्टोस में अभी तक सिंगल-पेन सनरूफ आती है। वहीं हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर और टोयोटा हाइराइडर में पैनोरैमिक सनरूफ आती है। बहुत सारी सुविधाओं से भरपूर होने के बावजूद, पैनोरमिक सनरूफ एक ऐसी सुविधा है जो वर्तमान मॉडल में नहीं थी और फेसलिफ्ट निश्चित रूप से इस कमी को पूरा करेगी।
2. लेवल-2 एडास
अपडेटेड सेल्टोस को ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ अधिक सुरक्षित बनाया जाएगा। संभावित रूप से इसमें पेश की जाने वाली रडार-आधारित सुरक्षा तकनीक एसयूवी की सक्रिय सुरक्षा का ख्याल रखेगी, जिसमें लेन कीपिंग असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड-कोलीजन अवॉइडेंस असिस्ट और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह इन फीचर्स की पेशकश करने वाला सेगमेंट में पहला मॉडल नहीं होगा, लेकिन ये अपडेट इसे कुछ प्रमुख प्रतिस्पर्धियों से आगे रखेगा।
3. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
आउटगोइंग सेल्टोस एक ट्विन पॉड एनालॉग कंसोल का उपयोग करती है, लेकिन अब डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ इसका फेसलिफ्ट मॉडल अधिक आधुनिक हो जाएगा। इसमें डुअल इंटीग्रेटेड 10.25-इंच का डिस्प्ले होगा, जिसमें इंस्ट्रूमेंट पैनल और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट होने वाला है।
4. स्टैंडर्ड 6 एयरबैग
नई किआ सेल्टोस में ADAS के साथ-साथ अन्य सेफ्टी फीचर्स का भी ख्याल रखा जाएगा। कंपनी इसमें 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड रूप से पेश करने वाली है। ऐसा इसलिए भी किया जाना है क्योंकि 1 अक्टूबर से सरकार ने नियमों में बदलाव किए हैं। आपको बता दें कि कंपनी पहले इसके टॉप स्पेक वेरिएंट में ही 6 एयरबैग ऑफर करती थी।
5. नया इंजन
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की परफॉरमेंस में भी काफी फर्क पड़ने वाला है। अपने फेसलिफ्ट के साथ, किआ सेल्टोस, कैरेंस में पहले से पेश किए जाने वाले 160 पीएस की पावर वाले 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। इस पॉवरट्रेन को आईएमटी विकल्प (क्लच पेडल के बिना मैनुअल) के साथ-साथ 7-स्पीड डीसीटी (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) विकल्प में भी पेश किया जाएगा।