किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को मिलेगा पैनोरैमिक सनरूफ

Kia-Seltos-Panoramic-Sunroof

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को पैनोरैमिक सनरूफ के साथ-साथ एक्सटीरियर व इंटीरियर में कुछ बदलाव मिलेंगे, लेकिन इंजन विकल्प अपरिवर्तित रहेंगे

किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में सेल्टोस के साथ 2019 में प्रवेश किया था और इस एसयूवी ने कंपनी को देश में स्थापित होने में मदद की है। हाल ही में आई खबरों की मानें तो अब सेल्टोस अपनी लॉन्च के लगभग तीन सालों के बाद अपडेट होने के लिए तैयार है और इस मिडसाइज़ एसयूवी के अपडेट वर्जन को 2022 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है और प्रोटोटाइप मॉडल को निर्माता के देश में कई बार देखा गया है। फेसलिफ़्टेड किआ सेल्टोस के जल्द ही वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने की उम्मीद है और इसके बाद भारत में इस साल के मध्य में लॉन्च होने की संभावना है।

अपडेट सेल्टोस की सबसे बड़ी खासियत पैनोरैमिक सनरूफ होगी। कोरियाई निर्माता ने इसे सिंगल सनरूफ के साथ पेश किया था, जबकि जून 2019 में एमजी ने हेक्टर को पैनोरैमिक सनरूफ के साथ लॉन्च किया था। हालाँकि सेल्टोस हेक्टर के मुकाबले ज्यादा सफल कार रही, जबकि सेल्टोस के समान ही प्लेटफार्म पर विकसित होने वाली हुंडई क्रेटा को 2020 में पैनोरेमिक सनरूफ मिला था। वहीं एमजी ने एस्टर एसयूवी को भी पैनोरैमिक सनरूफ के साथ लॉन्च किया था।
kia seltos-4कुछ रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि कंपनी इसके साथ सेंसर-आधारित ADAS तकनीक को टॉप वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है। यहाँ एक बात और ध्यान देने वाली है कि किआ जल्द ही देश में कैरेंस को लॉन्च करने जा रही है, जो सेल्टोस के ही प्लेटफार्म पर आधारित है। वाहन के इंटीरियर डिज़ाइन को भी अपडेट किया जा सकता है और संभवतः इसे नई अपहोल्स्ट्री विकल्प मिल सकता है।

हालाँकि अपडेट के साथ किआ सेल्टोस के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा और यह 1.5 पेट्रोल, नेचुरल एस्पिरेटेड (115 एचपी), 1.4 पेट्रोल, टर्बोचार्ज्ड (140 एचपी) और 1.5 टर्बो डीजल इंजन (115 एचपी) के साथ जारी रहेगी। इन इंजनों के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्पों की पेशकश की जाती है। भारत में किआ सेल्टोस की कीमत 9.95 से लेकर 18.19 लाख रूपए तक जाती है।kia Seltos Xlineबता दें कि किआ के आंध्र प्रदेश के अनंतपुर फैसलिटी में निर्मित होने वाली सेल्टोस भारत के लिए ब्रांड का पहला मॉडल है और इसे कुछ राइट-हैंड-ड्राइव बाजारों में भी निर्यात किया जाता है। भारत में किआ सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन तैगुन, निसान किक्स और एमजी एस्टर जैसी कारों से है।