इलेक्ट्रिक Kia Seltos इस साल के अंत तक होगी लॉन्च

Kia Seltos Electric

नई किआ सेल्टोस ईवी (Kia Seltos EV) को स्टैंडर्ड और लांग रेंज के दो वेरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है और इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है

भारत में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) एसयूवी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है और पिछली कई रिपोर्ट में इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि कंपनी अपनी इस एसयूवी की लोकप्रियता को भूनाने के लिए इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च कर सकती है, जिसकी पूष्टि हाल ही में एक लीक डॉक्यूमेंट के माध्यम से हुई है। हालांकि यह अभी भारत के लिए नहीं है।

एक अंग्रेजी बेवसाइट को मिले दस्तावेजों के मुताबिक किआ सेल्टोस (Kia Seltos EV) के इलेक्ट्रिक वर्जन को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि यह डॉक्यूमेंट ये भी बता रहा है कि अभी इसकी योजना चीन के लिए बनाई जा रही है, क्योंकि भारतीय बाजार की तरह ही किआ सेल्टोस चीन में भी काफी लोकप्रिय है।

सेल्टोस चीन में दूसरे जेनरेशन की केएक्स3 (KX3) के रूप में बेची जाती है और यहां पहले से ही एक इलेक्ट्रिक कार है, जो सेल्टोस के पहले जेनरेशन पर बेस्ड है। इसलिए सेल्टोस ईवी को केएक्स3 ईवी (KX3 EV) के रिप्लेसमेंट के रूप में लॉन्च किया जाएगा।

Kia Seltos upcoming models

पहले जेनरेशन के Kia KX3 EV को पावर देने के लिए 45.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो लगभग 300 किमी की रेंज देती है। यह कार एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ी है, जो 111 पीएस की पावर और 285 एनएम के टॉर्क को जनरेट करती है। नई जेनरेशन की KX3 ईवी को संभवतः स्टैंडर्ड और लांग रेंज के दो वेरिएंट में पेश किए जाएगा।

दूसरी ओर भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक कारों की संभावनाओं को देखते हुए कई वाहन निर्माता इलेक्ट्रिक कारें पेश कर रहे हैं, हालांकि अभी किआ सेल्टोस ईवी को भारत में लाने की कोई योजना नहीं है और कंपनी भारत में एक नई सब-4 मीटर एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) को लॉन्च करने जा रही है।

भारत में किआ सोनेट (Kia Sonet) का मुकाबला मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport), महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) और सहयोगी ब्रांड के हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) से होगा।