हैरियर डार्क एडिशन से प्रेरित Kia Seltos दिखती है शानदार

Kia seltos dark edition

ब्लैक आउट सेल्टोस डार्क एडिशन जिसमें सभी क्रोम बिट्स को बदला गया है, जिसके कारण यह शानदार दिखती है

पिछले साल टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख एसयूवी टाटा हैरियर के रेग्यूलर एसयूवी के अलावा इसके डार्क एडिशन को लॉन्च किया था, जो कि देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। इसी तर्ज पर हाल ही में किआ सेल्टोस की तस्वीर सामने आई है, जो हैरियर के डार्क एडिशन से प्रेरित है और इसके एक्सटिरियर हाइलाइट्स पूरी तरह से ब्लैक हैं।

किआ सेल्टोस मूल ग्लोस ब्लैक रंग में आती है लेकिन सभी क्रोम डिटेलिंग को हटा दिया गया है। क्रोम बिट्स हेडलैम्प्स के पास, ग्रिल के आसपास और दरवाजों और बूट पर भी पाए जाते हैं। हालांकि, उन सभी को पियानो ब्लैक इंसर्ट से बदल दिया गया है जो कार के मूल रंग में अच्छी तरह से फिट हैं।

यहाँ तक कि कार के फॉग लैंप हाउसिंग, रेडिएटर ग्रिल और क्लौडिंग को ब्लैक आउट ट्रीटमेंट मिला है और यहां केवल दूसरा रंग जो आप देख सकते हैं, वह grey है जो अलॉय व्हील और बैश प्लेट पर है। सबसे अंत में ब्रेक कॉलिपर्स को अपना लुक पूरा करने के लिए एक नियॉन-ग्रीन ट्रीटमेन्ट मिला है, जबकि इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह मॉडल सेल्टोस का टॉप-एण्ड HTX+ या HTX ट्रिम है, जो टेक लाइन का वेरिएंट है। इसके प्रमुख फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूवीओ कनेक्ट इंटरनेट कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट आदि हैं।

किआ सेल्टोस वर्तमान में अपने फीचर-लोडेड केबिन और तुलनात्मक रूप से अच्छी प्राईसिंग के कारण सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है। इसकी कीमत 9.69 लाख रुपये से शुरू होकर 17.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

खरीददारों के पास चुनने के लिए इस कार के साथ तीन इंजन विकल्प और चार गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं, जिसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल है जो 6-MT और 6-IVT के साथ आता है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर डीजल है, जिसमें 6-MT और 6-AT आता है वहीं 1.4 लीटर टर्बो में 6-MT और 7-DCT आता है।